
YouTube Trending Page Shutdown Update : अगर आप यूट्यूब की ट्रेंडिंग पेज पर जाकर हर दिन वायरल वीडियो देखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। 21 जुलाई 2025 से यूट्यूब इस पेज को परमानेंटली शटडाउन करने जा रहा है। 10 साल पहले लॉन्च हुई ये फीचर अब इतिहास बनने जा रहा है। कंपनी ने बताया कि पिछले 5 सालों में इस पेज की पॉपुलैरिटी में भारी गिरावट आई है। अब यूजर्स वीडियो दूसरे ऑप्शन से सर्च करते हैं, जैसे Shorts, Recommendations, Search और Community सेक्शन। आइए जानते हैं इस फैसले के पीछे की 5 सबसे बड़ी वजहें..
अब यूजर्स वीडियो ढूंढने के लिए ट्रेंडिंग पेज का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, बल्कि यूट्यूब की AI पावर्ड रिकमेंडेशन और शॉर्ट्स ज्यादा यूज हो रहे हैं।
Viewers अब डायरेक्टली सर्च या Explore सेक्शन से ट्रेंडिंग टॉपिक्स और चैनल्स खोजते हैं।
कंटेंट क्रिएटर्स भी अब अपना फोकस ट्रेंडिंग से हटाकर शॉर्ट्स और अपनी कम्युनिटी बिल्डिंग में लगा रहे हैं।
यूट्यूब अब YouTube Charts को प्रमोट कर रहा है, जिसमें म्यूजिक, पॉडकास्ट्स और मूवी ट्रेलर्स (Movie Trailers) जैसे कंटेंट कैटेगरीज की रैंकिंग मिलेगी।
ट्रेंडिंग पेज तो बंद हो रही है, लेकिन यूट्यूब स्टूडियो में 'Inspiration Tab' के जरिए क्रिएटर्स को उनके टॉपिक्स के हिसाब से आइडियाज मिलते रहेंगे।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News