फ्लिपकार्ट दे रहा 80% तक डिस्काउंट, 3 हजार में खरीदें बढ़िया स्टील गैस चूल्हा

Published : Sep 03, 2025, 04:51 PM IST
3 burner steel gas stove price

सार

Gas Stove Offers: स्टील गैस स्टोव की तलाश है? फ्लिपकार्ट पर बजाज, सिगरीवाला और हेलीकॉन जैसे ब्रांडेड गैस स्टोव 3,000 रुपए से कम कीमत में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। यहां देखें बेस्ट डील्स और फीचर्स।

Steel Gas Stove Price: स्टील गैस स्टोव का इस्तेमाल आज भी ज्यादातर घरों में होता है। ये हर जरूरत पूरी करने के साथ कई सालों तक साथ निभाते हैं। यदि आप ऐसा ही कुल तलाश रहे हैं तो ये अच्छा मौका साबित हो सकता है। इस वक्त फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक से बढ़कर गैस चूल्हे 3 हजार रुपए के अंदर खरीदे जा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन 3 ब्रांडेड डील्स के बारे में बताएंगे, जो काम आसान करेंगी।

सिगरी वाला गैस स्टोव 3 बर्नर

9,000 रुपए की कीमत पर आने वाला 3 बर्नर गैस चूल्हा पर फ्लिपकार्ट अभी तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। आप इसे 80 प्रतिशत ऑफर के साथ 1,769 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, Axis और CBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त छूट मिल रही है। खासियत देखें तो आइरन और एल्युमिनियम मटेरियल पर तैयार ये गैस स्टोव ब्लैक कलर में आता है। इसकी बॉडी स्टील है। गैस पर दी गई फ्लोरल डिजाइन इसे और भी ज्यादा खास बनाती है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें। 

ये भी पढ़ें- 32 इंच स्मार्ट टीवी पर 39% तक का धांसू डिस्काउंट, 15K में देखें शानदार विकल्प

बजाज गैस स्टोव प्राइस

फ्लिपकार्ट पर तीन बर्नर वाले बजाज गैस स्टोव को भी भारी ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। वैसे तो इसकी कीमत 7,195 रुपए है, हालांकि आप इसे 58 फीसदी ऑफर के साथ 2,999 में ऑर्डर घर ला सकते हैं। यहां पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने पर और सेविंग्स की जा सकती हैं। खासियत देखें तो ये प्योर ब्लैक कलर और स्टेनलेस स्टील में आता है। यहां देखें प्रोडक्ट डिटेल। 

ये भी पढ़ें- iPhone से सैमसंग तक के फोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा बंपर ऑफर, 65 हजार तक बचाने का मौका!

हेलीकॉन गैस स्टोव

₹3,250 की असल कीमत पर आने वाला ये स्टील गैस स्टोव आप 21% ऑफर के साथ 2,557 रुपए में फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। ये ऑटोमेटिक गैस स्टोव है, जो ब्रास बर्नर, ग्लास और स्टेनलेस स्टील मटेरियल पर आता है। आप इसे ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। आप और ज्यादा इन्फॉर्मेंशन चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट एक्सप्लोर करें। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल साइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच