ChatGPT सर्वर डाउन, यूजर्स बोले- काम के बीच में फिर से धोखा !

Published : Sep 03, 2025, 02:25 PM ISTUpdated : Sep 03, 2025, 02:39 PM IST
ChatGPT

सार

ChatGPT डाउन होने की शिकायत भारत समेत दुनियाभर में आईं। बहुत से लोगों को चैटबॉक्स एक्सेस और सवालों के जवाब न मिलने पर परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि अभी तक OpeniAI की तरफ से इस आउटेज पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

ChatGPT का इस्तेमाल भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। बुधवार को OPENAI के AI चैटबॉक्स का सर्वर डाउन होने की शिकायत मिल रही हैं। दूसरे देशों में भी लोगों को ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर परेशानी का जिक्र किया। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से ग्लोबल आउटेज पर कोई बयान नहीं आया है और ना ही बताया है कि किस कारण ऐसा हुआ।

 

ChatGPT Down से परेशान हुए यूजर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में दोपहर के 12.45 बजे के आसपास 500 से ज्यादा लोगों ने ChatGPT  काम न करने की शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद धीरे-धीरे वर्ल्डवाइड सामान परेशानी देखी गई। बताया गया कि कई लोगों को सर्वर एरर और नेटवर्क कनेक्शन की दिक्कत हुई। हालांकि राहत वाली खबर है कि इस बग को ठीक कर लिया गया है और अब ChatGPT सही काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 FE धमाका, लॉन्च से पहले ही लीक हुई जबरदस्त डिटेल्स!

पहले भी हुई थी ऐसी दिक्कत

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब ChatGPT का सर्वर डाउन हुआ हो। इससे पहले जुलाई में ऐसी समस्या दो बार देखी गई थी। हालांकि उस दौरान OpenAI ने इसकी जानकारी दी थी,और कुछ घंटों बाद ही प्रॉब्लम को सॉल्व कर लिया गया था। 

ये भी पढ़ें- iPhone Pro Max हर किसी की Wishlist का पहला नाम ! जानें क्या होगी कीमत

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

ChatGPT क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं ?

चैटजीपीटी एआई चैटबॉक्स है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नेचुरल लैंगवेज प्रोसेसिंग पर काम करता है। ये आसानी से इंसानों की भाषा समझ सकता है और उसकी के अनुसार जवाब दे सकता है। आप इसका इस्तेमाल बातचीत, पढ़ाई, कोडिंग, ट्रैवल, समेत कई काम करने में कर सकते हैं।

क्या चैटजीपीटी फ्री है?

ChatGPT फ्री वर्जन के साथ सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आता है। फ्री वर्जन में टूल्स का इस्तेमाल और सर्चिंग सीमित रहती है, हालांकि ChatGPT 399 रुपए में GO, 1,999 में Plus और 19,900 रुपए में PRO सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।

चैटजीपीटी का मालिक कौन है?

चैटजीपीटी की नींव 2015 में रखी गई थी। इस कंपनी का कोई एक मालिक नहीं है। इसे कई लोगों ने मिलकर बनाया था, हालांकि मौजूदा वक्त में OpenAI CEO पद की कमान सैम अल्टमैन (Sam Altman) संभाल रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स