Samsung Galaxy S25 FE धमाका, लॉन्च से पहले ही लीक हुई जबरदस्त डिटेल्स!

Published : Sep 03, 2025, 01:59 PM IST
Samsung Galaxy S25 FE

सार

Samsung galaxy s25 fe launch date: सैमसंग जल्द लॉन्च करने वाला है Galaxy S25 FE, जो फ्लैगशिप फीचर्स के साथ किफायती दाम में आएगा। जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा डिटेल और बैटरी की जानकारी विस्तार से।  

सैमसंग भारत की बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है। बीते कुछ सालों में सैमसंग गैलेक्सी सीरीज को खूब पसंद किया गया है। ग्राहकों को एक से बढ़कर एक मॉडल लाती रहती है। इसी बीच लीक रिपोर्ट ने एक बार फिर सैमसंग लवर्स को एक्साइटेड कर दिया है। माना जा रहा है कि सैमसंग इस साल के सबसे बड़े फोन लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। बता दें कि Fan Edition सीरीज के तहत 4 सितंबर को Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च किया जाएगा। ये फोन कम दाम में फ्लैगशिप फीचर ऑफर करता है। हाल में सामने आई लीक तस्वीरों से साफ हो गया है कि ये मोबाइल बहुत ज्यादा दमदार होने वाला है।

 

Samsung Galaxy S25 FE की भारत में कीमत

सैमसंग ने अपकमिंग फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि माना जा रहा है Galaxy S25 FE की कीमत इंडियन मार्केट में 60,000 के आसपास हो सकता है। इसे दो वेरिएंट 8GB+128GB और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy S25 FE स्पेसिफिकेशन

  • Exynos 2400 चिपसेट का इस्तेमाल
  • 8GB रैम, जो फोन को मल्टीटास्किंग बनाएगी
  • 49000mAH बैटरी विद 45W वायर्ड चार्जिंग
  • 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

ये भी पढ़ें- OnePlus और iQOO को टक्कर आया Realme 15T 5G, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S25 FE कैमरा डिटेल

  • 50MP प्राइमरी कैमरा
  • 8MP टेलीफोटो लेंस
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
  • 12MP सेल्फी कैमरा
  • सैमसंग AI Pro Visual इंजन फीचर

ये भी पढ़ें- iPhone Pro Max हर किसी की Wishlist का पहला नाम ! जानें क्या होगी कीमत

Samsung Galaxy S25 FE डिस्प्ले

  • 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 1,900 निट्स ब्राइटनेस
  • LTPO टेक्नोलॉजी
  • गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन 

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

सैमसंग s25 Fe की कीमत क्या है?

Samsung दो दिन बात इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। अभी तक ऑफिशियल तौर पर प्राइस डिटेल सामने नहीं है, हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 60000 रुपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है।

सैमसंग s25 Fe की बैटरी लाइफ कितनी है?

Samsung Galaxy S25 FE में 4900mAh बैटरी सेटअप देखने को मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 42 घंटे तक चल सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच