
Teacher Day Gift Ideas: हर साल शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। अगर आप भी टीचर के लिए खास गिफ्ट ढूंढ रहे हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की बात नहीं है। दरअसल, इस वक्त अमेजन पर 200-300 रुपए की रेंज में एक से बढ़कर गिफ्ट उपलब्ध हैं, जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है। ऐसे में जानते हैं उन डील्स के बारे में जो आपके काम आ सकती हैं।
अमेजन पर ALDIVO कंपनी का टीचर डे स्पेशल 325ml क्रीमिक प्रिंटेड मग और ग्रीटिंग कार्ड 66% डिस्काउंट के साथ ₹169 में लिस्टेड है। जबकि असल कीमत 499 रुपए है। यानी आप 200 रुपए के अंदर इसे चुन सकते हैं। आप स्पेशल मैसेज के साथ तोहफे को और भी खास बना सकते हैं। ऑफर डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ग्रीटिंग कार्ड से हटकर कुछ देना चाहते हैं तो वुडन ट्रॉफी भी तोहफे के तौर पर चुनी जा सकती है।अमेजन पर WARMINGO कंपनी का वुडन द बेस्ट टीचर इन वर्ल्ड ट्रॉफी सेट 499 रुपए के असल प्राइस की बजाय 42% छूट के साथ 289 में लिस्टेड है। ये गिफ्ट टीचर को उनकी अहमियत बताने और प्राउड फील कराने के लिए बढ़िया साबित हो सकता है। यहां जानें ऑफर से जुड़ी सारी डिटेल।
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days Sale का धमाका ! स्मार्टफोन नहीं किचन से लेकर स्किनकेयर पर बंपर ऑफर
आजकल होम डेकोर आइटम भी तोहफे के लिए खूब पसंद किये जाते हैं। आप भी ऐसा ही कुछ ढूंढ रहे हैं तो AuraDecor का ये गिफ्ट बढ़िया च्वाइस बन सकता है। यहां पर आपको 2 टी लाइट कैंडल विद लेमन ग्रास सेंट का कॉम्बो मिलेगा। इसे अमेजन से 27 फीसदी ऑफर के साथ 219 रुपए में खरीदा जा सकता है ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival के लिए हो जाइए तैयार, 80% तक मिलेगा डिस्काउंट !
क्लास टीचर को सरप्राइज करना चाहते हैं तो अमेजन पर मौजूद Deep Print Mart के टीचर डे थीम पर बेस्ड फ्रिज मैग्नेट को विकल्प बना सकते है। अमेजन से इसे ₹449 की असल कीमत की बजाय 50% ऑफर के साथ ₹225 में खरीदा जा सकता है।
फ्लावर बुके बहुत सिंपल और कॉमन तोहफा है। आप इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट डालते हुए कोर्चेट बुके चुनें। आजकल ये एस्थेटिक वाइब का नया ट्रेंड बन चुका है। अमेजन VRB De कंपनी के 1,249 रुपए वाले इस बुके पर 76 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है। यानी आप 1,249 रुपए के MRP रेट की बजाय ₹297 में इसे खरीद सकते हैं। ऑफर डिटेल के लिए अमेजन एक्सप्लोर करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी अमेजन की ऑफिशियल साइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।