8 मिनट में बैटरी फुल चार्ज : आजतक नहीं देखा होगा ऐसा मोबाइल चार्जर, वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी

फास्ट चार्जिंग वाले चार्जर की लगातार डिमांड बढ़ रही है। इसी को देखते हुए कंपनियां फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन पर फोकस कर रही हैं। इसी बीच Infinix ने बेंचमार्क सेट करने के लिए अपना ऑल राउंड फास्ट चार्ज तकनीक पेश कर दिया है।

टेक डेस्क : अब मोबाइल फोन चार्ज में लगाकर बैटरी फुल होने का ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि Infinix ने 110W वायरलेस ऑल-राउंड फास्टचार्ज सोल्यूशन के साथ ही 260W ऑल-राउंड फास्टचार्ज चार्जिंग सिस्टम मार्केट में ला दिया है। ग्लोबल लेवल पर इसे सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जर बताया जा रहा है। दावा है कि यह चार्जर 8 मिनट में ही फोन की बैटरी को फुल कर देगा। आइए जानते हैं इस फास्ट चार्जर के बारें में..

8 मिनट में बैटरी फुल चार्ज

Latest Videos

Infinix का 260W वायर्ड चार्जिंग सॉल्यूशन की बात करें तो यह सिर्फ 1 मिनट में ही बैटरी को 0 से 25 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। मतलब 8 मिनट में आपके फोन की बैटरी 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इस चार्जर में 4 पंप एम्बेडेड सिस्टम वाला एक 12 सी बैटरी लगाया गया है। इसकी चार्जिंग एफिशियंसी 98.5 प्रतिशत तक है। टेस्टिंग के दौरान 4,400 एमएएच की बैटरी ने 1,000 साइकल के बाद अपनी इनिशियल कैपेसिटी को 90 प्रतिशत तक बनाए रखा है। वहीं, चार्जर वायरलेस से अगर फोन चार्ज करते हैं तो यह 16 मिनट में ही फोन को 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा करती है।

इस तरह चार्जिंग

कंपनी ने चार्जर को इस तरह बनाया है कि हाई पावर डेंसिटी और छोटी साइज को पाने के लिए इसकी चार्जिंग तकनीक एक एडॉप्टर का इस्तेमाल करती है. Infinix की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, चार्जर केबल को 13A तक करंट ले जाने के लिए बनाया गया है, जिसकी मदद से लाइटनिंग फास्ट 260W चार्जिंग कंफर्म होता है।

वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी

इसके साथ ही Infinix का 110W वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी दिया है। जो अलग-अलग कॉन्फिगरेशन के साथ संवेदनशील कॉइल का इस्तेमाल करता है। यह चार्जिंग सोल्यूशन वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग में रिवर्स चार्जिंग, बायपास चार्जिंग और मल्टी-प्रोटोकॉल चार्जिंग जैसी सुविधा देता है। Infinix ने बताया है कि यह पॉवर डिलीवरी 3.0 को भी सपोर्ट करता है।

सबसे फास्ट चार्जर

कुछ दिन पहले ही रियलमी ने GT Neo 5 और GT 3 मॉडल को 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा था। यह सबसे तेज चार्जर बताया जा रहा है। वहीं, अगर ऑफिशियली देखें तो अब फास्ट चार्जिंग के मामले में Infinix ही टॉप बना हुआ है। रियलमी की तरफ से यह भी ऐलान किया गया है कि वह 300W चार्जर की टेस्टिंग कर रहा है, जो 4,100mAh बैटरी वाले डिवाइस को महज 5 मिनट में ही फुल चार्ज कर देगा। अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें

OPPO Find N2 Flip Launch Date : एकदम धांसू है ओप्पो का फोल्डेबल फोन, डिजाइन ऐसा कि देखते रह जाएंगे

 

अब Unknown Calls से मिल जाएगा छुटकारा, WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर !

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'