उफ्फ वाली गर्मी में रहना है ठंडा-ठंडा, कूल-कूल तो खरीदें रिमोट वाले पंखें, यहां मिल रहे सस्ते में

Published : Mar 10, 2023, 09:00 AM IST
remote control ceiling fan

सार

रिमोट कंट्रोल से चलने वाले सीलिंग फैंस खरीदना चाहते हैं तो बेहद सस्ते में खरीदने का मौका है। कुछ पंखें अपनी कीमत से भी आधी कीमत पर मिल रहे हैं। इन पंखों को आप बैठे-बैठे ही कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए स्विचबोर्ड तक जाने की जरूरत नहीं।

टेक डेस्क : मार्च का महीना चल रहा है और गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ ही दिनों में उफ्फ वाली गर्मी भी शुरू हो सकती है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए पहले से ही उपाय कर लेने चाहिए। एयर कंडीशन खरीद पाना हर किसी के बाद नहीं इसलिए आजकल लोग रिमोट वाले पंखें (Remote Control Ceiling Fan) खरीद रहे हैं। ये पंखें थोड़े महंगे मिलते हैं। अगर आप रिमोट वाले पंखें कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो यहां से खरीद सकते हैं..

  • Longway का रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन काफी सस्ते में आता है। यह फैन 1,200mm के तीन ब्लेड्स के साथ मिलता है। इस पंखें में थ्री स्पीड सेटिंग्स मिलती है। इसकी कीमत वैसे तो 3,781 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर यह 1,839 रुपए में ही मिल रहा है। यानी आधी कीमत पर इस पंखें को खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर पंखे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
  • Maxotech Deco अल्ट्रा हाई स्पीड रिमोट कंट्रोल फैन चार एंटी-डस्ट 600mm वाले ब्लेड्स में उपलब्ध है। मार्केट में यह फैन लेने जाएंगे तो 3,790 रुपए में मिलेगा लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह सिर्फ 1,899 रुपए में मिल रहा है।
  • Stardom Dee Cee वायरलेस रिमोट से चलने वाला यह सीलिंग फैन भी काफी जबरदस्त है। यह 600mm के चार ब्लेड्स के साथ मिलता है। इस फैन की कीमत 2,499 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे खरीदते हैं तो यह सिर्फ 1,946 रुपए में ही मिल जाएगा।
  • Jones Excel-1 P1 रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन 600mm के चार ब्लेड्स के साथ आता है। यह सिर्फ 50W बिजली ही कंज्यूम करता है। मार्केट में इसकी कीमत 3,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 1,999 रुपए में मिल रहा है।
  • OSTN ARC 4 Blade सीलिंग फैन भी बेस्ट ऑप्शन में से एक है। 5,299 रुपए वाला यह रिमोट कंट्रोल फैन फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 3,899 रुपए में मिल रहा है। इस पंखें को अच्छी-खासी रेटिंग भी मिली है।

इसे भी पढ़ें

OPPO Find N2 Flip Launch Date : एकदम धांसू है ओप्पो का फोल्डेबल फोन, डिजाइन ऐसा कि देखते रह जाएंगे

 

सेल के लिए पूरी तरह तैयार है Shark Tank से पॉपुलर हुआ लैपटॉप, कीमत मात्र 15,000

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स