Jio की तरफ से जानकारी दी गई है कि 2023 के आखिरी-आखिरी तक भारत के हर शहर तक 5G नेटवर्क पहुंच जाएगा। अभी तक 331 शहरों को कवर कर चुके हैं। जल्द ही बाकी शहरों तक भी यह सर्विस पहुंच जाएगी।
टेक डेस्क : Jio True 5G नेटवर्क की लिस्ट में 27 और शहरों के नाम जुड़ गए हैं। अब देश के 331 शहरों तक जीयो की 5G सर्विस पहुंच चुकी है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने बुधवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 27 शहरों तक अपनी 5G सर्विस की शुरुआत की। इसका फायदा यूजर्स को मिलेगा। इससे यूजर्स अल्ट्रा हाई-स्पीड से इंटरनेट का यूज कर सकेंगे।
जीयो के 5G नेटवर्क से जुड़े 27 शहर
कंपनी की तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि Jio True 5G अब उत्तर-प्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के 27 और शहरों तक पहुंचाई जाएगी। 8 मार्च यानी होली के अवसर पर इन शहरों के जीयो यूजर्स को वेलकम ऑफर के लिए इनवाइट किया जाएगा। जिसके बाद बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यूजर्स 1 GBPS तक की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का यूज कर पाएंगे।
2023 आखिरी तक देशभर में पहुंचेगी 5G सर्विस
बता दें कि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि 2023 के आखिरी-आखिर तक Jio की 5G नेटवर्क देशभर को कवर कर लेगा। आज से हाई-स्पीड इंटरनेट, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5G सर्विस का फायदा 27 शहरों के यूजर्स उठा सकेंगे.
5G नेटवर्क का फायदा
Jio True 5G यूजर्स को 1 GBPS तक की तेज स्पीड नेट चलाने की सुविधा देता है। जिसकी मदद से हाई डेफिनिशन कंटेंट, इमर्सिव और इंटरैक्टिव व्यूइंग और क्लाउड गेमिंग की स्ट्रीमिंग आसानी से हो पाती है। टेक्नोलॉजी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियालिटी (VR) जैसी उभरती टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ने में मदद करती है। इससे हेल्थ, एजुकेशन और एग्रीकल्चर में ग्रोथ मिलेगी और नए-नए इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
OPPO Find N2 Flip Launch Date : एकदम धांसू है ओप्पो का फोल्डेबल फोन, डिजाइन ऐसा कि देखते रह जाएंगे
अब Unknown Calls से मिल जाएगा छुटकारा, WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर !