जब कभी फोन में ऐप डाउलोड करें तो ऐप की रेटिंग और रिव्यूज चेक करना न भूलें। ट्रस्टेड डेवलपर की तरफ से बनाए गए ऐप ही डाउलोड करने की कोशिश करें। प्ले स्टोर के अलावा कभी भी किसी अनजान सोर्स से ऐप डाउलोड न करें।
टेक डेस्क : स्मार्टफोन यूजर्स शानदार एक्सपीरिएंस के लिए तरह-तरह के ऐप (App) डाउनलोड करते हैं। आए दिन नए-नए ऐप मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। लेकिन ऐप्स को डाउनलोड करते समय हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। क्योंकि कई बार इनकी वजह से वायरस आपके फोन को बर्बाद कर सकता है। इतना ही नहीं अगर एक भी फेक ऐप फोन में इंस्टॉल हो जाए तो पूरा का पूरा डेटा खतरे में पड़ सकता है। इसी बीच डॉक्टर वेब के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की तरफ से जानकारी दी गई है कि 12 खतरनाक ऐप्स को बिना देरी किए अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें। अब तक इन ऐप्स को लाखों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
Google Play Store से हटाए गए ये Apps
ये 11 ऐप्स काफी खतरनाक हैं। Google Play Store से भी इन्हें हटा दिया गया है। जो भी ऐप्स हटाए गए हैं, उन्हें फिटनेस, गेमिंग ऐप के तौर पर पेश किया गया है। यूजर्स को उन लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर किया जा रहा है जो फेक वेबसाइट पर ले जाते हैं। साइबर सिक्योरिटी के अनुसार, इसमें से कुछ ऐप्स तो ऐसे भी हैं, जो काफी पॉपुलर थे, दुनियाभर में 50 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
इस तरह बना रहे शिकार
इन फेक ऐप्स में कुछ ऐसे भी ऐप्स थे, जो हर दिन यूजर को वॉक और एक्सरसाइज करने के लिए रिवॉर्ड प्वॉइंट देते थे। जब यूजर्स अपने पॉइंट्स को रिडीम करने की कोशिश करते, तब उन्हें कई विज्ञापन देखने पर मजबूर करते थे। ऐसे ही दो ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से भी हटा दिया है। जबकि अभी भी एक गूगल प्ले स्टोर पर है। कुछ फेक ऐप्स और ट्रोजन भी मौजूद थे, जो यूजर्स को निशाना बनाकर पेड सर्विस के लिए मजबूर करते थे।
गूगल प्ले स्टोर से हटाए ये ऐप्स
इसे भी पढ़ें
'फुर्सत' इंप्रेस हुए Apple सीईओ टिम कुक, iPhone 14 Pro से शूट हुई है विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म