
टेक डेस्क : Voter ID कार्ड यानी आपका मतदाता पहचान पत्र एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। कई बार इसमें नाम, पता, जन्मतिथि या किसी अन्य जानकारी में गलती हो जाती है। इस गलती को तत्काल ठीक कर लेना चाहिए। कुछ लोग इसे झंझट का काम समझते हैं लेकिन अब यह काफी आसान हो गई है। आप घर बैठे ऑनलाइन चुटकियों में वोटर आईडी में गलती को सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।
चुटकियों में बदलें Voter ID में नाम
कई बार ऐसा होता है जब आपकी वोटर आईडी बनकर आती है और उसमें नाम गलत हो जाता है। या ऐसा भी होता है कि कुछ लोग अपना नाम वोटर आईडी में बदलना चाहते हैं. यह प्रक्रिया बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने पहचान पत्र को ठीक कर सकते हैं। एक बात और जब भी आप वोटर आईडी कार्ड में नाम बदलने के लिए वैरिफिकेशन करेंगे, तब आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट और सरकारी गजटेड ही सबमिट करना होता है।
Voter ID में नाम बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
इसे भी पढ़ें
Twitter की तरह क्या Instagram पर भी पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक, जानें कब तक शुरू हो सकती है सर्विस
देहरादून के बाद हरिद्वार पहुंची रिलायंस जियो की 5G Service, देश के 226 शहर तक पहुंचा नेटवर्क
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News