देहरादून के बाद हरिद्वार पहुंची रिलायंस जियो की 5G Service, देश के 226 शहर तक पहुंचा नेटवर्क

Published : Feb 04, 2023, 04:27 PM ISTUpdated : Feb 04, 2023, 04:35 PM IST
jio

सार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में 5G सर्विस पहुंचने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि चार-धाम यात्रा से पहले जियो नेटवर्क की तरफ से इस सर्विस से शहर को कनेक्ट कर दिया गया है। इस सर्विस से राज्य को डिजिटल देवभूमि के तौर पर पहचान मिलेगी।

टेक डेस्क : उत्तराखंड का हरिद्वार (Haridwar) भी अब 5G का फायदा उठा सकता है। शहर में 5जी सर्विस पहुंचाने वाला रिलायंस जियो (Reliance Jio) पहला टेलिकॉम ऑपरेटर बन गया है। शनिवार को हर की पौड़ी से हरिद्वार में इस सेवा की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही देशभर के 226 शहरों तक जियो 5 जी की सर्विस पहुंच गई है। देहरादून के बाद हरिद्वार उत्तराखंड का दूसरा ऐसा शहर है,जो Jio True 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो गया है।

श्रद्धालुओं को होगा फायदा

राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हरिद्वार में 5जी सेवा पर खुशी जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है, कि राज्य के दो जिले इस नेटवर्ट से जुड़ गएहैं। हरिद्वार में इस सर्विस के आने से न सिर्फ यहां रहने वाले बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी फायदा होगा। चार धाम यात्रा में भी इसका जबरदस्त तरीके से लाभ लिया जा सकेगा।

डिजिटल होती देवभूमि

सीएम धामी ने कहा कि चार-धाम यात्रा से पहले जियो नेटवर्क की 5जी सेवाओं की सुविधा मिलना काफी सराहनीय है। इसका फायदा ऋषिकेश में प्रस्तावित G-20 सम्मेलन में भी देखने को मिलेगा। इससे राज्य को डिजिटल देवभूमि के तौर पर पहचान मिलेगी और लोग डिजिटल तौर पर मजबूत हो सकेंगे।

चार धाम तक पहुंची Jio की यात्रा

बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत बॉर्डर पर राज्य के आखिरी गांव माणा तक जियो काफी मजबूत नेटवर्क बन गया है। सभी चारों धामों में श्री केदारनाथ धाम के ट्रैक मार्ग और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा तक पहुंचने वाला जियो इकलौता टेलीकॉम सर्विस है।

इसे भी पढ़ें

Airtel के इस प्लान में बेनिफिट्स ही बेनिफिट्स, पुरानी कीमत में कराएं रिचार्ज, दिल खुश हो जाएगा

 

एक SMS और खाली हो गया बैंक अकाउंट, गुरुग्राम की महिला ने जो गलती की उसे आप न करें

 

 

PREV

Recommended Stories

किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!