..तो बर्बाद हो जाता Twitter, एलन मस्क ने कहा- अभी खत्म नहीं हुई हैं चुनौतियां, 3 महीने कठिन रहे हालात

वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक न्यूज आर्टिकल के जवाब में एलन मस्क ने यह ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'हम किसी को दर्द देना नहीं चाहते हैं लेकिन टि्वटर के सामने अभी और भी चुनौतियां हैं। ऐसे कठिन समय में जनता का समर्थन काफी सराहनीय है।'

टेक डेस्क : ट्विटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि पिछले तीन महीने उनके लिए बेहद कठिन रहे हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनियों का काम और साथ में टि्वटर को दीवालिया होने से बचाने की मेहनत करने की वजह से उनका यह समय कठिनाई में गुजरा है। अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल फर उन्होंने बताया कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के सामने अभी आगे भी कई चुनौतियां रहेंगी।

Twitter के सामने अभी चुनौतियां और..

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क का यह ट्वीट वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक न्यूज आर्टिकल के जवाब में आया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'हम किसी को दर्द देना नहीं चाहते हैं लेकिन टि्वटर के सामने अभी ढेर सारी चुनौतियां हैं। जब हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे वक्त में जनता का काफी सपोर्ट मिला है, जो बेहद सराहनीय है।' बता दें कि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी एक न्यूज में लिखा था- व्हेन डू एलन मस्क स्लीप?.

..तो बर्बाद हो जाता ट्विटर

एलन मस्क ने कहा, 'पिछले तीन महीने हमारे लिए मुश्किलों भरा रहा। एक तरफ टेस्ला और स्पेसएक्स में जरूरी जिम्मेदारियां थी और दूसरी तरफ ट्विटर को दिवालिया होने से बचाने की चुनौती। कोई भी इस दर्द को नहीं चाहेगा। हालांकि, ट्विटर की चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। हम पूरी क्षमता के साथ काम करना जारी रखे हुए हैं। जल्द ही इस कठिन दौर से भी बाहर निकलेंगे।'

पिछले साल मस्क ने खरीदा था ट्विटर

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद ही कंपनी की कमाई काफी कम हो गई थी। इसके बाद एलन मस्क यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। इसके लिए उनकी पॉलिसी और स्ट्रैटजी को जिम्मेदार ठहराया गया। बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई तरह के बदलाव किए थे।

इसे भी पढ़ें

'फुर्सत' इंप्रेस हुए Apple सीईओ टिम कुक, iPhone 14 Pro से शूट हुई है विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म

 

Twitter की तरह क्या Instagram पर भी पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक, जानें कब तक शुरू हो सकती है सर्विस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद