पिछले कुछ दिनों में गूगल, अमेजन, मेटा समेत कई टेक कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि गूगल ने एक रोबोट को भी काम से निकाल दिया है।
टेक डेस्क : टेक कंपनियों में इंसानों की नौकरी के बाद अब रोबोट की नौकरी भी जाने लगी है। सुनकर भले ही आपको अजीब लगे लेकिन ऐसा ही हुआ है। दिग्गज टेक कंपनी Google ने अब एक रोबोट को नौकरी से निकाल दिया है। ये रोबोट कंपनी में कैफेटेरिया साफ करने का काम करता था। गूगल के इस कदम के बाद चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पिछले कुछ दिनों में गूगल, अमेजन, मेटा समेत कई टेक कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
अब रोबोट की नौकरी गई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने एक्सपेरिमेंट डिपार्टमेंट Everyday Robots पर फुल स्टॉप लगा दिया है। मतलब कंपनी ने इस प्रोग्राम को बंद कर दिया है। 200 की टीम इस डिपार्टमेंट में काम कर रही थी। यह टीम करीब 100 सिंगल आर्म रोबोट्स को ट्रेन करने और डेवलप करने का काम कर रही थी। जब इन रोबोट्स की ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाती थी, तब ये अपने काम को काफी बेहतर तरीके से समझते और करते थे।
खर्चों को कम करने के लिए छंटनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी लगातार अपने खर्चों में कटौती कर रही है। इन रोबोट्स के रखरखाव पर काफी खर्च करना पड़ता है। एक रोबोट पर ही कंपनी को हजारों डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। इसी के चलते कंपनी ने ये कदम उठाया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर डिनीश गाम्बोआ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब एवरीडे रोबोट अलग प्रोजेक्ट नहीं है। कुछ टेक्नोलॉजी और लोगों को गूगल रिसर्च के रोबोटिक अभियानों में शामिल किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने पिछले दिनों बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की थी।
इसे भी पढ़ें
Meta Layoff : 11,000 कर्मचारियों की छुट्टी के बाद एक बार फिर छंटनी करेगी Mark Zuckerberg की कंपनी
बड़ा झटका ! Wipro ने 50% घटा दी फ्रेशर्स की सैलरी, कारण जान चौंक जाएंगे आप