Google, Facebook, और Apple के पुराने एम्प्लॉइज चलाते हैं ChatGPT की कंपनी, यकीन न हो तो आंकड़े देख लीजिए

OpenAI ने अमेजन और एपल के पुराने कर्मचारियों को भी हायर किया है। इनमें कंपनी के लीडरशिप टीम में भी कुछ लोगों को रखा गया है। पहले मेटा, गूगल और एपल में काम करने वाले कर्मचारी अब इस कंपनी में काम कर रहे हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 25, 2023 5:16 AM IST / Updated: Feb 25 2023, 10:47 AM IST

टेक डेस्क : क्या आप जानते हैं कि जिस फ्यूचर टेक्नोलॉजी ChatGPT की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है, उसकी कंपनी में आधे से ज्यादा एम्प्लॉइज Google, Facebook, Amazon और Apple जैसी दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके हैं। धीरे-धीरे पहचान बना रहा चैटजीपीटी की शुरुआत करने वाली कंपनी OpenAI की स्थापना 2015 में हुई थी। अब इसके एक इनोवेशन ने हर किसी को अट्रैक्ट किया है। बिजनेस इनसाइडर की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI ने सबसे ज्यादा गूगल और फेसबुक के पुराने कर्मचारियों को हायर किया है। अमेजन और एपल के पुराने एम्प्लॉइज को भी टीम का हिस्सा बनाया है। इसका मतलब चैटजीपीटी जैसी टेक्नोलॉजी इन्हीं कर्मचारियों की मदद से ऑपरेट हो रही है।

OpenAI में किस कंपनी से सबसे ज्यादा एम्प्लॉइज

Latest Videos

रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही जारी एक डेटा में बताया गया है कि अभी OpenAI में गूगल के 59 और मेटा के 34 पुराने एम्प्लॉइज काम कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में अमेजन और एपल के पुराने कर्मचारियों की भी बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई ने अमेजन और एपल के पुराने कर्मचारियों को भी हायर किया है। इनमें कंपनी के लीडरशिप टीम में भी कुछ लोगों को रखा गया है। पहले मेटा, गूगल और एपल में काम करने वाले कर्मचारी अब इस कंपनी में काम कर रहे हैं।

OpenAI क्या है

बता दें कि चैटजीपीटी को OpenAI ने बनाया है। इस कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। इसका मकसद इंसानों को AI के संभावित खतरे से बचाना था। सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क इस कंपनी के फाउंडर में थे। 2018 में मस्क ने OpenAI को छोड़ दिया। इसके एक साल बाद 2019 में OpenAI और Microsoft की पार्टनरशिप हुई। OpenAI ने अब तक कई AI टूल बनाए हैं। जिसमें सबसे खास चैटजीपीटी है।

इसे भी पढ़ें

गजब हो गया ! अब WhatsApp मैसेज का रिप्लाई भी करेगा ChatGPT, बस करना होगा छोटा सा काम

 

अब कार एक्सपर्ट बन गया ChatGPT, बताया भारतीयों के लिए कौन सी गाड़ी सबसे बेस्ट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन