सार

आजकल हर तरफ चैटजीपीटी की ही चर्चा है। यह हर तरह के सवालों का जवाब दे रहा है। इसी बीच इस एआई टूल ने कार को लेकर कई जानकारियां दी हैं। चैटबॉट से सवाल पूछा गया था कि भारतीय सड़कों पर कौन सी कार बेहतर होगी।

टेक डेस्क : लगातार चर्चाओं के बीच अब ChatGPT कार एक्सपर्ट भी बन गया है। इस चैटबॉट ने भारतीय सड़कों के लिए सबसे बेस्ट कारों को लेकर सलाह दी है। चैटजीपीटी से पूछा गया कि भारत के लिए कौन सी कार सबसे बेहतर होगी? जिसका जवाब देते हुए इस एआई टूल ने बिना किसी कार ब्रांड और मॉडल का नाम लिए ही उस कार की जानकारी दे दी। चैटबॉट ने कार की सभी खूबियों की जानकारी दी और बताया कि यह भारतीय सड़कों पर क्यों बेहतर है।

कार एक्सपर्ट बना ChatGPT

चैटजीपीटी ने बताया कि भारत की सड़कों पर चलने के लिए कार में ज्यादा से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस होना चाहिए। इंडियन रोड कंडीशन के लिए कम से कम 170 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कार ही सबसे बेस्ट होगी। अगर ग्राउंड क्लीयरेंस इससे कम होता है तो कार का निचला हिस्सा सड़क पर घिस सकता है।

कार की माइलेज अच्छी हो - ChatGPT

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ChatGPT ने आगे बताया कि चूंकि भारतीय सड़कों पर गड्ढों की संख्या ज्यादा होती है, इससे बचने के लिए कार का सस्पेंशन सिस्टम जितना बेहतर रहे, उतना ही अच्छा रहता है। इससे कार झटके बर्दाश्त कर पाएगी और दूर तक चलेगी। चैटबॉट ने यह भी बताया कि भारत में कार की माइलेज काफी मायने रखती है। इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी ऊंचाई पर पहुंच रह ीहै, इसलिए माइलेज अच्छी रहना जरूरी है।

क्यों चुने छोटी साइज कार

चैटजीपीटी ने बताया कि भारतीय सड़कों में भीड़-भाड़ काफी रहती है, पार्किंग की समस्या भी बनी रहती है। इसलिए हमेशा कॉम्पैक्ट या छोटे साइज की कार को चुनना चाहिए। भारत में गर्म और नमी वाले मौसम को देखते हुए कार में एयर कंडीशनिंग होना चाहिए ताकि गर्मी में सफर आरामदायक बना रहे।

सेफ्टी फीचर्स पर जोर

चैटजीपीटी ने सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा फोकस रहने की सलाह दिया। एयरबैग, डिस्क ब्रेक, एबीएस जैसे सभी फीचर्स से लैस कार को लेने की सलाह दी। टूल ने बताया कि कार की बिल्ड क्वालिटी अच्छी हो तभी खरीदना चाहिए। जिससे एक्सीडेंट के वक्त जिंदगी सुरक्षित रहे। चैटजीपीटी ने यह भी बताया कि ज्यादातर भारतीय सस्ती कारें खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए वही कार यहां बेहतर है, जो बजट में आए।

इसे भी पढ़ें

6 घंटे लेट हुई फ्लाइट तो महिला ने ChatGPT से लिखवाया Email, चैटबॉट ने जो लिखा, वो बेहद कमाल है

 

UK पीएम ऋषि सुनक और बिल गेट्स के साथ ChatGPT का इंटरव्यू, यहां जानें चैटबॉट ने क्या-क्या पूछा