सार

ChatGPT लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। इसी बीच इसने एक और कमाल कर दिया है। इस फ्यूचर टेक्नोलॉजी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक बिल गेट्स का इंटरव्यू लिया है।

टेक डेस्क : फ्यूचर टेक्नोलॉजी ChatGPT इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। ओपन एआई के इस चैटबॉट की चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं। अब इसने एक और कारनाम कर डाला है। चैटबॉट ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) का इंटरव्यू लिया है। सुनकर भले ही आप हैरान हो गए हैं लेकिन यह सच है। चैटबॉट ने इंटरव्यू के दौरान दोनों से कई सवाल-जवाब किए। यहां जानें चैटजीपीटी ने दोनों से क्या-क्या पूछा..

बिल गेट्स ने शेयर किया Video

माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स ने इस इंटरव्यू का फुल वीडियो अपने लिंक्डइन अकाउंट पर शेयर किया है। अगर आप भी इस पूरे वीडियो को देखना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं...

https://www.linkedin.com/posts/williamhgates_rishi-sunak-and-i-were-interviewed-by-an-activity-7032372557647400960-0u6B?utm_source=share&utm_medium=member_android

ChatGPT ने क्या-क्या सवाल पूछे

सवाल-1. बिल गेट्स से..ग्लोबल इकॉनमी पर टेक्नोलॉजी का क्या प्रभाव पड़ेगा, आने वाले 10 साल में जॉब मार्केट कैसा होगा?

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए बिल गेट्स ने कहा कि 'अब वक्त है ज्यादा एफिशिएंट होने की। अभी भी कई छोटे देश ऐसे हैं, जहां लेबर शॉर्टेज चल रहा है। हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में मेन पावर की काफी कमी है। हमें इस पर काम करना चाहिए। जैसे-जैसे ये सेक्टर मजबूत होंगे, इकॉनमी भी अच्छी हो जाएगी। बिल गेट्स ने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी जैसे एआई इसमें हमारी काफी मदद कर सकती है।'

सवाल- 2. आप दोनों (ऋषि सुनक और बिल गेट्स) आज से 10 साल पहले खुद को क्या एडवाइज देना चाहेंगे?

जवाब - इस सवाल का जवाब बिल गेट्स और ऋषि सुनक ने करीब-करीब एक जैसे ही दिया है। उन्होंने बताया कि कामकाज करने के बजाए वे उस काम को एंजॉय करते हैं। उन दोनों को प्रेजेंट में रहना काफी पसंद है। बिल गेट्स ने बताया कि वैकेशन, वीकेंड जैसी चीजों पर उन्हें ज्यादा यकीन नहीं था। वे लगातार काम करते रहते थे, जो कहीं से सही नहीं था। ऋषि सुनक का जवाब भी इसी तरह का था। उन्होंने बतायाकि वे एक इमीग्रेंट फैमिली से आते हैं, जहां कामकाज का पूरा माहौल था। तब एक काम कत्म होता था और दूसरा शुरू हो जाता था। जिंदगी को आगे ले जाने के लिए कई तरह से जूझना पड़ता था। उस वक्त को एंजॉय कर खुलकर जीते तो ज्यादा बेहतर होता।

सवाल- 3. अगर आप एआई टूल का इस्तेमाल करते हैं तो उससे क्या-क्या काम करवाना पसंद करेंगे?

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए बिल गेट्स ने कहा कि वे एआई टूल से नोट्स लिखवाना ज्यादा पसंद करते। किसी लेटर को ज्यादा बेहतर बनाने में वे एआई टूल की मदद लेते। कविता, गाना लिखने में भी वे इस टूल की हेल्प लेते। वहीं, ऋषि सुनक ने बताया कि वे एआई टूल से अपना वीकली क्वेश्चन टाइम मैनेज करवाना ज्यादा पसंद करते। ऐसी जगह, जहां उन्हें सवालों का जवाब देना होता। उनका कहना था कि इस टूल की मदद से अगर सवालों का जवाब दिया जाए तो वे फअरी रहते और उन्हें काफी अच्छा लगता।

इसे भी पढ़ें

जब यूजर पर भड़क गया AI चैटबॉट, कहासुनी तक पहुंची बात, कहा- माफी मांगो या बहस बंद करो

 

10 सिंपल सवालों में टेक्नोलॉजी के फ्यूचर ChatGPT की ABCD..इसका इस्तेमाल आसान या मुश्किल, यह कितना एडवांस?