सार

फ्लाइट में देरी होने के बाद एक महिला पैसेंजर को काफी परेशान होना पड़ा। अनुपति पास के लिए उसे 3 घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद उसने ChatGPT की हेल्प ली और एक ईमेल लिखने को कहा।

टेक डेस्क : ChatGPT इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। फ्यूचर टेक्नोलॉजी बताए जा रहे इस AI टूल को लेकर आए दिन किसी न किसी तरह की खबर सामने आ रही है। यह ऐप काफी स्मार्ट है और लाइफ का आसान बना सकता है। अब इसका इस्तेमाल ईमेल लिखने में किया गया है। जानकारी के मुताबिक, Cherie Luo नाम की एक महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उसने बताया है कि उसकी फ्लाइट 6 घंटे लेट थी। इसके बाद उनसे चैटजीपीटी से एक ईमेल लिखने को कहा। जिसे एआई टूल ने फटाफट लिख दिया। आइए जानते हैं चैटजीपीटी ने ईमेल में क्या-क्या लिखा..

ChatGPT ने लिखा Email

Cherie Luo ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनकी फ्लाइट 6 घंटे लेट हो गई थी। इसमें उन्हें काफी परेशानी हुई। 3 घंटे का वक्त तो सिर्फ अनुमति पास लेने में ही बीत गया। इस दौरान उन्होंने चैटजीपीटी को रिक्वेस्ट करते हुए एक ईमेल लिखने को कहा। चैटजीपीटी ने बिना देरी करते हुए Cherie Luo की फीलिंग के अनुसार ही पूरा ईमेल लिख दिया। जब यह ईमेल सोशल मीडिया पर आया तो यूजर्स का रिएक्शन भी सामने आया। लोगों ने कहा कि यह तो फ्यूचर टेक्नोलॉजी है, इसे अच्छे से पता है कि कब, कहां और क्या लिखना है।

 

View post on Instagram
 

 

वीडियो देख हैरान हुए लोग

चैटजीपीटी की तरफ से लिखे गए ईमेल को देख यूजर्स काफी खुश हो गए। उन्होंने इसे फ्यूचर टेक्नोलॉजी बताते हुए खूब तारीफ की। अब तक इस वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। 55 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी इस वीडियो पर आए हैं। यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

UK पीएम ऋषि सुनक और बिल गेट्स के साथ ChatGPT का इंटरव्यू, यहां जानें चैटबॉट ने क्या-क्या पूछा

 

जब यूजर पर भड़क गया AI चैटबॉट, कहासुनी तक पहुंची बात, कहा- माफी मांगो या बहस बंद करो