गजब हो गया ! अब WhatsApp मैसेज का रिप्लाई भी करेगा ChatGPT, बस करना होगा छोटा सा काम

अब ChatGPT आपके वाट्सएप मैसेज का रिप्लाई भी करेगा। इसके लिए आपको वाट्सएप में चैटजीपीटी इंटीग्रेट करना होगा। इसे आप दो तरह से मैसेजिंग एप पर इंटीग्रेट कर सकते हैं। यह बेहद आसान है।

टेक डेस्क : ChatGPT की खूबियां हर दिन के साथ सामने आ रही हैं। इस फ्यूचर टेक्नोलॉजी को लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं। दुनियाभर में तेजी से पॉपुलर हो रहा यह टूल इंसानों की तरह हर तरह के सवालों का जवाब दे रहा है। आपके लिए सीवी लिख रहा है। कविताएं और निबंध लिखने के साथ होमवर्क करवा रहा है। इतना ही नहीं यह कार एक्सपर्ट बनकर एडवाइज भी दे रहा है। लेकिन अब इसकी मदद से आप चाहें तो अपना वाट्सएप (WhatsApp) भी चलवा सकते हैं। इस एआई टूल को वाट्सएप में इंटीग्रेट कर इनकमिंग वॉट्सऐप मैसेज का रिप्लाई करवा सकते हैं। इसका मतलब यह आपकी बजाय आपके मैसेज का जवाब देगा। आइए जानते हैं कैसे..

WhatsApp में इंटीग्रेट करें ChatGPT

Latest Videos

दरअसल, Daniel Gross नाम के एक डेवलपर ने एक Python स्क्रिप्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। जिससे वॉट्सऐप में चैटजीपीटी को बड़ी ही आसानी से इंटीग्रेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको लैंग्वेज लाइब्रेरी की जरूरत पड़ेगी। जो लिंक https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt पर मिल जाएगा।

इस तरह करें इंटीग्रेट

WhatsApp में ChatGPT को इंटीग्रेट करने के लिए सबसे पहले लैंग्वेज लाइब्रेरी के पेज को ओपन करना होगा। इसके बाद Download Zip पर टैप करना पड़ेगा। अब Whatsapp-gpt-main फाइल डाउनलोड होगी। इस फाइल को ओपन करें और टर्मिनल में server.py फाइल को एग्जीक्यूट कर दें। इसके बाद 'ls' टाइप करें और एंटर बटन पर क्लिक कर दें।

चैट पेज पर कंफीगर हो जाएगा चैटबॉट

यहां तक प्रॉसेस को फॉलो करने के बाद python server.py एंटर करें। इसके बाद आपका नाम, फोन नंबर एआई टूल के चैटपेज पर कंफीगर हो जाएगा। अब यहां Verify I am a human बॉक्स पर क्लिक करें और फिर OpenAI के ChatGPT को सर्च करने के लिए वाट्एप अकाउंट पर जाएं।

इस तरह भी कर सकते हैं वाट्सएप में चैटजीपीटी इंटीग्रेट

यह एक दूसरा तरीका है। इसके लिए आपको एक WhatsApp bot क्रिएट करना होगा। इसके बाद इसे चैटजीपीटी पर लिंक करना होगा। ऐसा करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं..

इस बात का रखें ख्याल

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल करते वक्त सवधानी बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि जब आप WhatsApp bot को ChatGPT के साथ इंटीग्रेट करेंगे तब वाट्सएप आपको ब्लॉक भी कर सकता है। इसलिए दूसरा तरीका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

अब कार एक्सपर्ट बन गया ChatGPT, बताया भारतीयों के लिए कौन सी गाड़ी सबसे बेस्ट

 

ChatGPT की साइट डाउन हुई तो उतावले हुए यूजर्स, कहा- इसके बिना एक पल भी रह पाना मुश्किल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा