Elon Musk ने फिर दिया झटका ! Twitter से इतने एम्प्लॉईज को दिखाया बाहर का रास्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरनल मीटिंग में एलन मस्क ने दावा किया था कि ट्विटर इंजीनियरिंग और सेल्स की पोजीशन में फायरिंग कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के अच्छे कर्मचारियों की एक लिस्ट भी मांगी है।

टेक डेस्क : Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर से अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी में दूसरे दौर की छंटनी (Twitter Lay Off Employees) शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने पिछले हफ्ते ही सेल्स और इंजीनियरिंग के दर्जनों एम्प्लॉईज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस छंटनी का शिकार एलन मस्क के डायरेक्ट रिपर्टिंग एक्सिक्यूटिव भी हुए हैं, जो ट्विटर के एड बिजनेस के लिए इंजीनियरिंग मैनेजमेंट को देख रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर सीईओ कंपनी में तीन दौर की छंटनी कर रहे हैं।

नवंबर में हुई थी छंटनी

Latest Videos

बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ने नवंबर में सबसे बड़ी छंटनी की थी। पहले दौर की छंटनी में ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से दो-तिहाई बाहर कर दिए गए थे। खबर है कि एक इंटरनल मीटिंग में मस्क ने दावा किया था कि ट्विटर इंजीनियरिंग और सेल्स की पोजीशन में फायरिंग कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी के अच्छे कर्मचारियों की एक लिस्ट भी मांगी गई है।

दफ्तर भी बंद कर चुका है ट्विटर

दरअसल, ट्विटर की कमान अपने हाथ में लेने के बाद से ही एलन मस्क हर उस तरह के फैसले ले रहे हैं, जिससे कंपनी को प्रॉफिट हो सके। उनके कई फैसलों की आलोचना भी हो चुकी है। पिछले दिनों ही ट्विटर ने भारत में अपने तीन में से दो दफ्तरों पर ताला लगा दिया है। कंपनी ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम काम करने को कहा है। बता दें कि ट्विटर के बंद होने वाले ऑफिस नई दिल्ली और मुंबई में थे।

भारत में 90 प्रतिशत छंटनी

नवंबर, 2022 में, एलन मस्क ने भारत में अपने 90 प्रतिशत यानी करीब 200 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके एक हफ्ते के भीतर ही मस्क ने ट्विटर के मुख्य फीड में विज्ञापनों को टारगेट करने अपने तरीके में सुधार करने का निर्देश भी दिया था।

इसे भी पढ़ें

Meta Layoff : 11,000 कर्मचारियों की छुट्टी के बाद एक बार फिर छंटनी करेगी Mark Zuckerberg की कंपनी

 

बड़ा झटका ! Wipro ने 50% घटा दी फ्रेशर्स की सैलरी, कारण जान चौंक जाएंगे आप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान