हाल ही में फेबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद खर्चों में कटौती के लिए कंपनी एक बार फिर इसी तरह का फैसला लेने जा रही है। जल्द ही कुछ और कर्मचारी बाहर हो सकते हैं।
टेक डेस्क : आईटी सेक्टर में चल रही छंटनी का सिलसिला जारी है। फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) एक बार फिर छंटनी (Meta Layoff) की तैयारी कर रही है। खबर है कि 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद कंपनी एक बार फिर कुछ कर्मचारियों की छुट्टी कर सकती है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रहे नुकसान के बीच कंपनी अपने खर्चों में कटौती कर रही है और इसी के चलते उसे इस तरह के फैसले उठाने पड़ रहे हैं, जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।
सबसे बड़ी छंटनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा अपने लीडरशिप में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में कंपनी कुछ लीडर्स का रोल कम कर सकती है। इस फैसले के बाद लीडर्स को लोअर लेवल की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हाल ही में कंपनी ने एक झटके में ही 11,000 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था। यह कंपनी के 18 साल के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी हुई थी।
परफॉर्मेंस रेटिंग के आधार पर बाहर होंगे एम्प्लॉईज
हाल ही में कंपनी ने अपने एम्प्लॉईज के परफॉर्मेंस पर रेटिंग दी थी। इस परफॉर्मेंस रिव्यू में करीब 7,000 कर्मचारियों की परफॉर्मेंस को एवरेज से कम रेटिंग मिली थी। जिसके बाद से से ही ऐसी आशंका था कि कंपनी के इन कर्मचारियों पर एक बार फिर गाज गिर सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्गल (Mark Zuckerberg) ने हाल ही में ऐलान किया था कि 2023 में कंपनी को और भी ज्यादा स्किल्ड बनाएंगे, जिसके बाद ऐसे एक्शन देखने को मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक, कंपनी में मिली खराब रेंटिग की वजह से इन कर्मचारिों को नौकरी छोड़नी पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें
Google के 1.5 लाख कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार, जानें क्या होगा Sundar Pichai का अगला फैसला
बड़ा झटका ! Wipro ने 50% घटा दी फ्रेशर्स की सैलरी, कारण जान चौंक जाएंगे आप