गांव के लड़के ने बचाई Apple की 'इज्जत', खेल-खेल में वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े इंजीनियर्स न कर सकें

पुणे में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसमें एपल के बड़े-बड़े इंजीनियर्स भी फेल हो गए थे। छात्र के टैलेंट से एपल कंपनी भी इंप्रेस हो गई है। कंपनी की तरफ से इनाम में 11 लाख रुपए दिए गए हैं।

टेक डेस्क : भारत में एक गांव के लड़के ने Apple की साख बचा ली है। जिस काम के लिए लाखों के पैकेज वाले इंजीनियर्स लगे होते हैं, जब वे उसमें फेल हो गए, तब उसी काम को गांव के इस होनहार लड़के ने कर दिखाया। उसके इस टैलेंट से खुश होकर एपल कंपनी ने उसे 11 लाख रुपए का इनाम भी दिया है और थैंक्यू भी कहा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

Macbook में ढूंढ निकाली खामी

Latest Videos

एपल को सिक्योरिटी फीचर्स के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यही कारण है कि कंपनी का महंगा से महंगा प्रोडक्ट भी लोग खरीदने को तैयार रहते हैं। लेकिन अब एपल के एक प्रोडक्टर में बड़ी खामी सामने आई है। जिसे महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुबार के अक्कलकुवा तालुका गांव के एक लड़के ने ढूंढ निकाला। इस लड़के का नाम ओम कोठावड़े है। ओम ने एपल लैपटॉप की सुरक्षा में खामी को खोजा है।

एपल के लैपटॉप में क्या खामी थी

दरअसल, ओम कोठावड़े ने एपल के लैपटॉप में जो खामी ढूंढी है, वह सेफ्टी से जुड़ी हुई है। ऐपल के इस बग को प्रोडक्ट की डेटा सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा है। ओम ने इस सुरक्षा खामी का डेमो कंपनी को दिखाया, जिसके बाद कंपनी ने भी इसे सही ठहराया। ओम ने कंपनी के सामने जो डेमो पेश किया, उसमें बताया कि ऐपल लैपटॉप स्क्रीन बंद होने पर मैकबुक से डेटा आसानी से चोरी हो सकता है। इस कमी को दूर करने के लिए ओम कोठावड़े ने तरीका भी बताया। जब कंपनी की जांच टीम ने इसे चेक किया तो मैकबुक में इस कमी को सही पाया।

कौन हैं ओम कोठावड़े

ओम कोठावड़े पुणे में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी से उन्हें काफी प्यार है। ओम का सपना है कि एक दिन वो अपनी आईटी कंपनी बनाना चाहते हैं। इस बीच ऐपल के प्रोडक्ट में खामी बताकर वो काफी पॉपुलर हो गए हैं। कंपनी की तरफ से उन्हें इनकरेज भी किया गया है। उन्हें आगे बढ़ाने में कंपनी ने मदद का भी भरोसा दिया है।

इसे भी पढ़ें

ऐप है या जादूगर..ताली या सीटी बजाते ही खोज निकालता है आपका फोन, जानें कैसे

 

Blue Tick से भर जाएगा Facebook का खजाना, इतनी होगी कमाई जितनी कई देशों की जीडीपी नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान