वनप्लस का पहला एंड्रॉइड टैब 11 इंच की स्क्रीन और 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। रियर साइड पर एक सिंगल कैमरा भी कंपनी ने दिया है, जो सेंटर में प्लेस्ड है। कंपनी का दावा है कि टैब को इस तरह से बनाया गया है कि आप कई घंटों तक यूज कर सकते हैं।
टेक डेस्क : वनप्लस का पहला एंड्रॉयड टैब लांच हो गया है। टैब का लुक काफी अट्रैक्टिव है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स इस पैड को लगातार कई घंटों तक यूज कर सकते हैं. टैब को पकड़ने में उन्हें किसी तरह की तकलीफी नहीं होगी। इसमें कमाल के फीचर्स हैं। अगर आप इस टैब को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं आखिर इस टैब में वो कौन सी खूबियां हैं, जिनसे इसे खरीदना चाहिए..
इसे भी पढ़ें
5 पॉइंट में समझें Google Bard Vs ChatGPT की पूरी ABCD, कौन ज्यादा पावरफुल
Netflix, Disney Hotstar का उठाएं भरपूर मजा, Airtel, Vi और Jio दे रहे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन