OnePlus Pad : 11 इंच स्क्रीन, 12GB रैम और 9510 mAh की बैटरी, जानें वनप्लस के पहले एंड्रॉइड टैब की 5 खूबियां

वनप्लस का पहला एंड्रॉइड टैब 11 इंच की स्क्रीन और 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। रियर साइड पर एक सिंगल कैमरा भी कंपनी ने दिया है, जो सेंटर में प्लेस्ड है। कंपनी का दावा है कि टैब को इस तरह से बनाया गया है कि आप कई घंटों तक यूज कर सकते हैं।

 

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 8, 2023 4:37 AM IST / Updated: Feb 08 2023, 10:09 AM IST

टेक डेस्क : वनप्लस का पहला एंड्रॉयड टैब लांच हो गया है। टैब का लुक काफी अट्रैक्टिव है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स इस पैड को लगातार कई घंटों तक यूज कर सकते हैं. टैब को पकड़ने में उन्हें किसी तरह की तकलीफी नहीं होगी। इसमें कमाल के फीचर्स हैं। अगर आप इस टैब को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं आखिर इस टैब में वो कौन सी खूबियां हैं, जिनसे इसे खरीदना चाहिए..

  1. वनप्लस पैड में कंपनी ने 9,510 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 67 वॉट का सुपरवूक चार्जिंग भी आ रहा है। अगर आप पैड को 60 मिनट यानी एक घंटे तक चार्ज करते हैं तो यह 90% तक चार्ज हो सकता है।
  2. वनप्लस पैड में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC प्रोसेसर और 12GB रैम का सपोर्ट कंपनी ने दिया है। इस पैड में 11.61 इंच की स्क्रीन है, जो 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 7:5 एस्पेक्ट रेश्यो और 2800 x 2000 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आ रही है।
  3. यह टैब फाइल शेयरिंग, मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्ट सॉफ्टवेयर के साथ आ रहा है। वनप्लस पैड पर ऑडियो सिस्टम के लिए कंपनी ने डॉल्बी के साथ पार्टनरशिप की है। दमदार साउंड के लिए इसमें चार स्पीकर मिल रहे हैं।
  4. वनप्लस पैड आप सिंगल हेलो ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। इसका लुक देखने में काफी अट्रैक्टिव है। कंपनी का दावा है कि इस टैब को इस तरह से बनाया गया है कि यह पकड़ने में काफी आरामदायक है और आप इसे हाथ में पकड़कर कई घंटे तक लगातार यूज कर सकते हैं।
  5. इस पैड की कीमत कितनी है, कंपनी ने इसका ऐलान नहीं किया है लेकिन इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह 24,999 रुपए में आ सकता है।

इसे भी पढ़ें

5 पॉइंट में समझें Google Bard Vs ChatGPT की पूरी ABCD, कौन ज्यादा पावरफुल

 

Netflix, Disney Hotstar का उठाएं भरपूर मजा, Airtel, Vi और Jio दे रहे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

 

Share this article
click me!