
टेक डेस्क : भारत-अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी चाइनीज ऐप टिकटॉक पर बैन (Canada TikTok Ban) लगा दिया है। सुरक्षा का हवाला देते हुए कनाडा की सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि 'मंगलवार से सभी मोबाइल से टिकटॉक ऐप हटा दिया जाएगा।' भविष्य में इस ऐप का यूज नहीं कर पाएंगे और ना ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे। डेटा संबंधी चिंताओं को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।
टिकटॉक कैसे किसी देश के लिए खतरा है
टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस चाइनीज है। हाल ही में पश्चिमी देशों में इस कंपनी को जांच का सामना करना पड़ा है। कनाडा सचिवालय के ट्रेजरी बोर्ड की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कनाडा ने संघीय कर्मचारियों को भविष्य में इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से रोक लगा दी है। इस बयान में कहा गया है कि टिकटॉक के डेटा कलेक्शन का तरीका फोन की प्राइवेसी और पर्सनल डेटा में सेंध लगा रहा है। जिसके बाद टिकटॉक की समीक्षा की गई और देश के मुख्य सूचना अधिकारी ने इसे प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खतरा माना है।
टिकटॉक पर बैन का असर
कहा जा रहा है कि कनाडा के इस कदम से चीन के साथ उसके रिश्तों में दरार भी पड़ सकती है। बता दें कि हाल ही के दिनों में चीन पर आरोप लगे हैं कि उसने चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की। इससे पहले अमेरिकी संघीय सरकार और यूरोपीय आयोग समेत कई जगह आधिकारिक नेटवर्क पर प्रतिबंधित या अनुमति देने वाले उपकरणों की तरह ही टिकटॉक पर भी बैन लगाया गया है।
टिकटॉक का रिएक्शन
कनाडा सरकार की तरफ से टिकटॉक बैन करने के बाद टिकटॉक की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कहा गया है कि टिकटॉक अपने सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए हर वक्त उपलब्ध रहते हैं। ताकि कनाडाई लोगों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा हो सके।
इसे भी पढ़ें
सावधान ! ChatGPT के नाम पर हो रहा फ्रॉड, एक छोटी सी गलती और फंस सकते हैं आप
गांव के लड़के ने बचाई Apple की 'इज्जत', खेल-खेल में वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े इंजीनियर्स न कर सकें
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News