डेटा और प्राइवेसी में कैसे सेंध लगा रहा TikTok, भारत-अमेरिका के बाद अब इस देश में भी चाइनीज ऐप बैन

कनाडा सचिवालय के ट्रेजरी बोर्ड की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कनाडा ने संघीय कर्मचारियों को भविष्य में इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से रोक लगा दी है। टिकटॉक की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है।

टेक डेस्क : भारत-अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी चाइनीज ऐप टिकटॉक पर बैन (Canada TikTok Ban) लगा दिया है। सुरक्षा का हवाला देते हुए कनाडा की सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि 'मंगलवार से सभी मोबाइल से टिकटॉक ऐप हटा दिया जाएगा।' भविष्य में इस ऐप का यूज नहीं कर पाएंगे और ना ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे। डेटा संबंधी चिंताओं को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।

टिकटॉक कैसे किसी देश के लिए खतरा है

Latest Videos

टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस चाइनीज है। हाल ही में पश्चिमी देशों में इस कंपनी को जांच का सामना करना पड़ा है। कनाडा सचिवालय के ट्रेजरी बोर्ड की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कनाडा ने संघीय कर्मचारियों को भविष्य में इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से रोक लगा दी है। इस बयान में कहा गया है कि टिकटॉक के डेटा कलेक्शन का तरीका फोन की प्राइवेसी और पर्सनल डेटा में सेंध लगा रहा है। जिसके बाद टिकटॉक की समीक्षा की गई और देश के मुख्य सूचना अधिकारी ने इसे प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खतरा माना है।

टिकटॉक पर बैन का असर

कहा जा रहा है कि कनाडा के इस कदम से चीन के साथ उसके रिश्तों में दरार भी पड़ सकती है। बता दें कि हाल ही के दिनों में चीन पर आरोप लगे हैं कि उसने चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की। इससे पहले अमेरिकी संघीय सरकार और यूरोपीय आयोग समेत कई जगह आधिकारिक नेटवर्क पर प्रतिबंधित या अनुमति देने वाले उपकरणों की तरह ही टिकटॉक पर भी बैन लगाया गया है।

टिकटॉक का रिएक्शन

कनाडा सरकार की तरफ से टिकटॉक बैन करने के बाद टिकटॉक की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कहा गया है कि टिकटॉक अपने सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए हर वक्त उपलब्ध रहते हैं। ताकि कनाडाई लोगों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा हो सके।

इसे भी पढ़ें

सावधान ! ChatGPT के नाम पर हो रहा फ्रॉड, एक छोटी सी गलती और फंस सकते हैं आप

 

गांव के लड़के ने बचाई Apple की 'इज्जत', खेल-खेल में वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े इंजीनियर्स न कर सकें

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य