एसी के आउटडोर यूनिट सर्विसिंग ही नहीं बेहतर कूलिंग के लिए उसका सही जगह इंस्टॉल होना भी जरूरी है। टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आउटडोर यूनिट पर धूप सीधे पड़े तो कूलिंग पर असर पड़ता है। इससे इसकी क्षमता कम होती है। इसलिए इसे हमेशा ऐसी जगह इंस्टॉल करना चाहिए, जहां धूप कम हो।