खतरनाक है जींस की पॉकेट में मोबाइल फोन रखना, वक्त रहते संभल जाइए, वरना...
- FB
- TW
- Linkdin
जींस की पॉकेट में न रखें फोन
कई रिसर्च में यह पता चला है कि जींस, ट्राउजर या किसी भी पैंट के पॉकेट में फोन रखना फर्टिलिटी रेट को सीधे-सीधे प्रभावित कर सकता है। इसलिए गलती से भी मोबाइल फोन को जींस की जेब में नहीं रखना चाहिए।
मोबाइल फोन से हो सकता है कैंसर
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, फोन हमेशा ही वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड रहता है। इससे हमारी बॉडी तक 10 गुना ज्यादा रेडिएशन पहुंचता है। इस रेडिएशन की वजह से कैंसर का खतरा रहता है, क्योंकि रेडिएशन भी कैंसर का कारण माना गया है।
DNA स्ट्रक्चर बदल सकता है फोन
एक्सपर्ट के अनुसार, रेडिएशन DNA के स्ट्रक्चर में भी बदलाव कर सकता है। इसकी वजह से नपुंसकता हो सकती है। मतलब मां-बाप बनने का सपना भी टूट सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो फोन के पॉकेट में रखने से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।
पॉकेट नहीं तो कहां रखें फोन
एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आप अपना फोन सेफ जगह रखना चाहते हैं तो उसे बैग या पर्स में रखें। अगर आपके पास बैग या पर्स नहीं है तो आप इसे जींस या पैंट की पीछे वाले पॉकेट में रख सकते हैं। इसके लिए फोन का पीछे वाला हिस्सा ऊपर की तरफ रखें, ताकि रेडिएशन आपको प्रभावित न कर सके।
मोबाइल फोन पास रखना क्यों खतरनाक
दरअसल, मोबाइल फोन रेडिएशन पर चलता है। इसकी सिग्नल स्ट्रेंथ जितनी होती है, उसी हिसाब से यह सेहत को प्रभावित करता है। कई मोबाइल फोन में एंटीना से रेडिएशन निकलता है, इस स्थिति में बॉडी के पास फोन रखना खतरनाक हो सकता है। इससे शरीर के टिश्यू भी डैमेज हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
TIPS : फ्रिज खरीदने समय 6 बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
ध्यान दें ! Flipkart, Amazon से खरीदते हैं मोबाइल फोन तो 5 बातें नोट कर लें, वरना पछताना पड़ सकता है