TIPS : फ्रिज खरीदने समय 6 बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
- FB
- TW
- Linkdin
साइज-कैपसिटी (Size-Capacity)
रेफ्रिजरेटर की कैपसिटी लीटर्स में नापी जाती है। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ फ्रिज की कैपसिटी भी बढ़ रही है। कम से कम क्षमता वाले फ्रिज से लेकर ज्यादा क्षमता वाले फ्रिज मार्केट में उपलब्ध हैं। ऐसे में जरूरत और फैमिली मेंबर्स को ध्यान में रखकर फ्रिज खरीदना चाहिए। मान लीजिए घर में 2-5 सदस्य हैं तो 263-364 लीटर का फ्रिज अच्छा रहेगा।
एनर्जी एफिशिएंसी (Energy Efficiency)
नया फ्रिज खरीदते समय एनर्जी स्टार लेबल ध्यान से चेक करें। इससे पता चलता है कि एक रेफ्रिजरेटर प्रति यूनिट कितनी बिजली खपत करती है। फ्रिज में स्टार्स की संख्या जितनी ज्यादा रहती है, उसकी बिजली खपत उतनी ही कम होती है।
स्टाइल और डिजाइन (Style and Design)
आज मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन और स्टाइल वाली फ्रिज उपलब्ध हैं। आपके पास वैरायटी की कमी नहीं है। आजकल कई ब्रांड फ्लोरल प्रिंट्स भी उपलब्ध करवाती हैं. ये काफी स्टाइलिश होते हैं। सिंगल डोर और डबल डोर के साथ स्लीक बॉडी डिजाइन फ्रिज भी काफी पसंद किए जाते हैं। आप किचन के स्पेस और माड्यूलर को देखते हुए फ्रिज चुन सकते हैं।
फ्रिज के फीचर्स (Features)
मीडियम और बड़ी साइज के फ्रिज नई तकनीक के साथ आते हैं। कूल पैड एक जैल प्लेट होती है, जो लाइट के जाने के बाद भी खाने के सामान को पिघलने से बचाता है। करीब 10 घंटे तक यह काम करता है। आजकल मार्केट में जो रेफ्रिजरेटर मौजूद हैं, उनमें कई तरह के फीचर्स मिलते हैं। ये फ्रिज के बदबू दूर करने, मजबूत कांच, बेहतर अलमारियां, बर्फ और पानी छानने की मशीन, मौसम के अनुसार ऑटोमैटिक टेंपरेचर का बदलना, वोल्टेज स्टेबलाइजर, एक मिनट से ज्यादा डोर ओपन रहने पर अलार्म बजने जैसे फीचर्स शामिल हैं।
फ्रिज का ब्रांड (Brand)
हमेशा फ्रिज ब्रांड की कंपनी का ही खरीदें। कई ब्रांड पर कस्टमर्स का भरोसा होता है, ये इसमें निराश भी नहीं करते हैं। कंपनी ब्रांड के साथ कई तरह की सुविधाएं भी नया फ्रिज लेने पर देती है। ये कंपनियां किसी तरह की समस्या के लिए अच्छी सर्विस भी उपलब्ध करवाती हैं और शानदार वारंटी भी देती हैं।
वारंटी और कीमत (Warranty and Price)
नया रेफ्रिजरेटर खरीदते समय उसकी कीमत और वारंटी का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। हमेशा फायदे का सौदा ही करना चाहिए। फ्रिज खरीदने से पहले अपना बजट देखें और उसी के हिसाब से ब्रांड की तलाश करें। ऐसे ब्रांड का फ्रिज लेने की कोशिश करें, जो ज्यादा नहीं तो कम से कम एक साल की वारंटी जरूर दें। मतलब फ्रिज खरीदते समय फुल नफा-नुकसान पर फोकस करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
ध्यान दें ! Flipkart, Amazon से खरीदते हैं मोबाइल फोन तो 5 बातें नोट कर लें, वरना पछताना पड़ सकता है
स्पैम कॉल से हैं परेशान तो खुश हो जाइए...Truecaller ला रहा शानदार सॉल्यूशन, दूर होगी आपकी टेंशन !