
टेक डेस्क : अमेजन ने सबसे बड़ा झटका दे दिया है। छंटनी के दौर में दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने भारत में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। एक साथ करीब 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता (Amazon India Layoffs) कंपनी दिखाएगी। बता दें कि अमेजन CEO एंडी जेसी ने इसी साल मार्च के लास्ट में कहा था कि दुनियाभर में छंटनी के दौर में कंपनी के 9,000 एमप्लॉई प्रभावित हुए हैं।
18,000 कर्मचारियों की होगी छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन ने लखनऊ और कोच्चि में सेलर ऑनबोर्डिंग फंक्शन पर भी ताला लगा दिया है। हालांकि, अभी तक इसपर कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि कुछ महीनों के अंदर ही अमेजन में दूसरी बार छंटनी हो रही है। इस साल की शुरुआत में ही कंपनी की तरफ से बताया गया था कि करीब 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा। नवंबर, 2022 में भी एक रिपोर्ट आई थी कि अमेजन ग्लोबल लेवल पर छंटनी का प्लान कर रहा है। इंडिया में भी कई जॉब पर संकट है।
भारत में अमेजन के कई बिजनेस बंद
अमेजन कंपनी अभी अपना काम बढ़ा रही है। सबसे बड़े सेलर में से एक Appario नए सेलर को इन्वेंट्री ट्रांसफर करने का काम कर रहा है। ताकि भारत में जो नियम है, उसको फॉलो किया जा सके। पिछले साल ही अमेजन ने भारत में अपनी फू डिलीवरी, एडटेक और होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन समेत कई बिजनेस बंद किए हैं।
अमेजन में छंटनी का दौर
बता दें कि, इसी साल जनवरी में गुरुग्राम और बेंगलुरु समेत कई दफ्तरों में कर्मचारियों को कंपनी ने जॉब से निकाला था। सबसे ज्यादा घाटे में चल रहे विभागों से नौकरियां गई हैं। बता दें कि कई बड़ी टेक कंपनियां अपने यहां छंटनी कर रही हैं। इसमें गूगल, मेटा जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
Meta Layoffs : संकट में फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम कर्मचारी, फिर जाएगी हजारों की नौकरी
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News