Amazon Prime Day Sale 2023: दिल्ली-मुंबई नहीं अमेजन पर सबसे ज्यादा समय बिताते हैं इस शहर के लोग, कहां है आपका नंबर

टेक डेस्क : 15 जुलाई से Amazon Prime Day Sale की शुरुआत हो रही है। 48 घंटे वाली सेल में मोबाइल से टीवी तक कई प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त छूट मिलेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में अमेजन पर सबसे ज्यादा समय किस शहर के लोग देते हैं? नहीं तो जान लीजिए...

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 30, 2023 6:11 AM IST

15

भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ज्यादातर लोग पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन, FlipKart, मीशो और Myntra जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। CyberMedia Research (CMR) ने टियर II और टियर I शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग की हैबिट्स को लेकर एक स्टडी की है।

25

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा अमेजन पर एक्टिव रहते हैं। वे हर हफ्ते में औसतन 4 घंटे और 2 मिनट इस साइट पर अपना समय देते हैं। इसके बाद गुवाहाटी, कोयम्बटूर और लखनऊ जैसे टियर II शहरों के लोग यहां समय बिताते हैं। इन शहरों में औसतन प्रति सप्ताह 2 घंटे 25 मिनट का वक्त ऑनलाइन शॉपिंग में बिताते हैं। यह उनकी आय का करीब 16% है।

35

इस स्टडी में यह भी पता लगा कि ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोग उन्हीं वेबसाइट्स पर ज्यादा जा रहे हैं, जहां उन्हें आकर्षक कीमतें, आसानी से रिटर्न, ईजी एक्सचेंज और शानदार ऑफर्स घर बैठे मिल रहे हैं।

45

इस स्टडी में बताया गया है कि महिला आंत्रप्रेन्योर और लोग ई-कॉमर्स पर हर साल करीब 149 घंटे बिता रहे हैं। 29 प्रतिशत लोग 15,000 से 20,000 रुपए वाले स्मार्टफोन ऑनलाइन ही खरीद रहे हैं।

55

इस स्टडी में यह भी बताया गया है कि GEN-G मतलब 1990 के दशक के बीच और 2000 की शुरुआत में पैदा हुए लोग मिलेनियल्स की तुलना में कहीं ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। ये करीब 51 प्रतिशत तक शॉपिंग करते हैं, जबकि मिलेनियल्स का आंकड़ा 47 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 48 घंटे के लिए अमेजन सेल पर बंपर ऑफर, मोबाइल-TV पर 60% तक छूट !

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos