क्लॉथ, मेडिसन, ग्रॉसरी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन शॉपिंग अगर आप अमेजन से कर रहे हैं तो आपको बड़ा झटका लगने जा रहा है। कंपनी इन प्रोडक्ट्स पर अब एक्स्ट्रा चार्ज अपने कस्टमर्स से वसूलने जा रही है।
टेक डेस्क : ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को बड़ा झटका लगा है। अमेजन पर अब सामान ऑर्डर करना महंगा होने जा रहा है। अगर आपने भी अपने cart में कुछ भी एड कर रखा है, तो उसे जल्दी से मंगवा लें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 मई, 2023 के बाद सामान महंगा ज्यादा महंगा हो जाएगा। इसका कारण है सेलर फीस और कमीशन चार्ज में बदलाव होना। अमेजन अपने चार्ज को बढ़ा रहा है, जिसके बाद प्रोडक्ट्स के दाम भी पहले की तुलना में बढ़ सकते हैं। बता दें कि अमेजन की कमाई कमीशन के माध्यम से ही होती है।
31 मई से सामान ऑर्डर करना महंगा
अमेजन ने एनुअल प्रॉसेस के तहत यह कदम उठाया है। 31 मई के बाद नए नियम लागू कर दिए जाएंगे और हर प्रोडक्ट के दाम बढ़ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन चीजों की सेलर फीस बढ़ने जा रहा है, उसमें क्लॉथ, मेडिसन, ग्रॉसरी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कंपनी के स्पोक्स पर्सन की तरफ से जानकारी दी गई है कि सेलर फीस में इजाफा मार्केट की कंडीशन और मैक्रो इकोनॉमिक्स की वजह से हुआ है।
कितना महंगे हो जाएंगे प्रोडक्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडिसिन कैटेगरी में सेलर फीस 500 रुपए तक के प्रोडक्ट्स 5.5 से 12 परसेंट हो गई है। वहीं, 500 रुपए से ज्यादा के सामान पर यह फीस 15 प्रतिशत है। कपड़े पर 1,000 रुपए से ज्यादा के प्रोडक्ट पर फीस बढ़कर 19 से 22.5 परसेंट कंपनी ने कर दिया है। वहीं, ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर कमीशन 8.5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने घरेलू ट्रांसपोर्टेड प्रोडक्ट्स पर डिलीवरी चार्ज 20 से 30 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
अमेजन में छंटनी
बता दें कि हाल ही में अमेजन ने अपने 500 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये छंटनी वेब सर्विस, एचआर और सपोर्ट स्टाफ की हुई है। कंपनी ने 2023 मार्च में ऐलान किया था कि 9,000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। यह छंटनी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें
FREE मिल रही 55 इंच की Smart TV...पहले आओ, पहले पाओ वाला ऑफर, बस पूरी करनी है ये शर्त