30 मई तक एचटीसी के इस फोन को खरीदने पर HTC True Wireless Bluetooth Headset II मुफ्त मिल रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग का खुलासा नहीं किया है।
टेक डेस्क : कई दिनों की चर्चाओं के बाद आखिरकार HTC का लेटेस्ट U-Series स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। नए HTC U23 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने बिल्ट इन VIVERSE प्लेटफॉर्म के साथ मार्केट में उतारा है। HTC का यह स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश है। इसका चिपसेट भी पावरफुल है। इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। आइए जानते हैं एचटीसी के इस नए फोन की खूबियां...
HTC U23 Pro Specifications
यह स्मार्टफोन 6.7 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आ रहा है। इसकी स्क्रीन फुल एचडी+ 2400 x 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन ऑफर कर रही है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले पैनल कंपनी ने दिया है। इसकी स्क्रीन 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट देती है। इस हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी कंपनी ने यूज किया है। फोन का चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 (4nm) है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 644GPU इसमें मिल रहा है। 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प इस फोन में मिलता है। फोन में स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।
HTC U23 Pro Camera
HTC U23 Pro स्मार्टफोन में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है। अपर्चर एफ/1.7 और OIS सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा है। 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी इसमें मिल रहा है। रियर कैमरा पैनोरमा, नाइट व्यू मोड, टाइम-लैप्स और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे मोड के साथ आ रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 13 OS के साथ आ रहा है।
HTC U23 Pro Battery
इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी लगाई गई है, जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर रही है। इस फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। इसका वेट 205 ग्राम है। IP67 रेटिंग के साथ आ रहा यह फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाईफाई, GPS, USB Type-C पोर्ट और NFC कंपनी दे रही है।
HTC U23 Pro Price
इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को आप करीब 45,500 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत करीब 48,200 रुपए है। कॉफी ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में इस फोन को खरीद सकते हैं। ताइवान के मार्केट में यह फोन बिक्री के लिए उबल्ध है। 30 मई तक इस फोन को खरीदने पर HTC True Wireless Bluetooth Headset II फ्री में मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन कब तक आएगी, इसकी कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
इसे भी पढ़ें
Lava Agni 2 5G Launched : 50MP कैमरा, 8GB RAM, आ गया ढेरों खूबियों वाला लावा का तगड़ा फोन