सार

सैमसंग गैलेक्सी एक अनपैक्ड इवेंट को होस्ट करने की प्लानिंग कर रही है। 26 जुलाई को कंपनी अपना फोल्डेबल फोन एक पब्लिक इवेंट में पेश कर सकती है। इसके बाद 11 अगस्त से फोन ऑफिशियल उपलब्ध हो सकता है।

टेक डेस्क : Samsung ने Google को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है। फोल्डेबल फोन मार्केट में सैमसंग एक बार फिर दस्तक देने जा रही है। कंपनी इससे पहले भी मुड़ने वाला फोन ला चुकी है। इस सेगमेंट में ओप्पो और मोटोरोला भी अपना-अपना फोन पेश कर चुके हैं। वहीं, कुछ दिन पहले ही गूगल ने भी अपना मुड़ने वाला फोन पिक्सल फोल्ड (Google Pixel Fold) मार्केट में उतार दिया है। अब खबर है कि सैमसंग 26 जुलाई को फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 लॉन्च कर सकती है।

सैमसंग फोल्डेबल फोन कब आएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 जुलाई को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को होस्ट करने का प्लान कर रहा है। एक पब्लिक इवेंट के बाद 11 अगस्त से ऑफिशियल तौर पर सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इन दोनों फोन का टक्कर हाल ही में आए गूगल पिक्सल फोल्ड से हो सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 का डिस्प्ले

अभी सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 में कंपनी 1.9 इंच का कवर डिस्प्ले दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस 3.0-इंच से ज्यादा स्क्रीन वाली साइज का हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में अलग इसका डिजाइन हिंज की तरह हो सकता है। कहा जा रहा है कि दोनों पोन नए वाटर ड्रॉप हिंज के साथ मार्केट में उपलब्ध होंगे। वहीं, गैलेक्सी S23 में पहले से ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप मौजूद है।

Google Pixel Fold की खूबियां

गूगल पिक्सल फोल्ड 5.8 इंच आउटर डिस्प्ले के साथ आ रहा है। फोन का मेन स्क्रीन 7.6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है। ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 48MP OIS कैमरा, 10.8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा कंपनी दे रही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आउटर डिस्प्ले 32MP और इनर डिस्प्ले 16MP का कैमरा मिल रहा है। पिक्सल फोल्ड में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है। यह गूगल टेन्सर G2 चिपसेट पर चलता है।

इसे भी पढ़ें

Lava Agni 2 5G Launched : 50MP कैमरा, 8GB RAM, आ गया ढेरों खूबियों वाला लावा का तगड़ा फोन

 

Motorola Edge 40 : हो गया कंफर्म... जानें कब आ रहा मोटोरोला का धांसू फीचर्स वाला फोन