ऐपल आने वाले दो महीने में अपना नया सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। यह काफी खास हो सकता है। हालांकि, लीक्स और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉडल्स के कई फीचर्स आईफोन 14 प्रो जैसे ही हो सकते हैं।
टेक डेस्क : अगर आप Apple का iPhone 14 Pro खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा रुकिए, इंतजार करिए...अभी यह फोन आपको नहीं खरीदना चाहिए। क्योंकि, इससे बेहतर डील कुछ ही दिनों में आपको पास आने वाली है। दरअसल, दो महीने में iPhone 15 Series लॉन्च होने वाली है। लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि आईफोन 15 में आईफोन 14 प्रो के चार फीचर्स मिलेंगे और कीमत भी आईफोन प्रो से काफी कम है। आइए जानते हैं क्यों आईफोन 14 प्रो से बेहतर डील आईफोन 15 खरीदना हो सकता है...
आईफोन 14 प्रो खरीदने से पहले जान लीजिए फायदे की बात
हर साल सितंबर में Apple अपना iPhone लॉन्च करता है। अब सवाल जब दो महीने में ही नया मॉडल आपके लिए उपलब्ध हो जाएगा तो क्या आपको नए मॉडल का इंतजार करना चाहिए या एक साल पुराना आईफोन खरीद लेना चाहिए. iPhone 14 Pro और 14 Pro Max की कीमत काफी ज्यादा है। आईफोन 14 प्रो 1,10,000 रुपए और आईफोन 14 मैक्स 1,29,000 रुपए में आता है।
आईफोन 15 की कीमत क्या होगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर यानी करीब 99,000 रुपए हो सकती है। जबकि, iPhone 15 Max 1,299 डॉलर यानी करीब 1,07,000 रुपए में आ सकता है।
आईफोन 14 प्रो vs आईफोन 15
इसे भी पढ़ें
iPhone 13 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, पूरे 45000 रुपए सस्ता मिल रहा !
Apple का जबरदस्त ऑफर : बेहद कम दाम पर मिल रहे iPhones, जानें दाम