वाह ! क्या जुगाड़ लगाया है...डालडा के डिब्बे से बना डाला देसी कूलर, हिल गया बड़े-बड़े इंजीनियर्स का दिमाग

Published : Jul 01, 2023, 02:10 PM IST
Desi Cooler

सार

घर में पड़ी लिमिटेड चीजों से इस शख्स ने जुगाड़ का कूलर बना दिया है। 20 किलो के डालडा के डिब्बे से इस कूलर को बनाया गया है। सोशल मीडिया पर कूलर बनाने की पूरी प्रॉसेस शेयर की गई है। इस टैलेंट की जमकर तारीफ हो रही है।

टेक डेस्क : हमारा देश टैलेंट की खान है। यहां एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग हैं। कुछ तो इतने जुगाड़ू होते हैं कि हर चीज को आसान बना लेते हैं। यह टैलेंट हिडन ही रह जाता, अगर सोशल मीडिया न होता। सोशल मीडिया पर एक गजब के देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल (Desi Jugaad Video) हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने डालडा के डिब्बे का ही कूलर बना डाला है। उसका यह टैलेंट देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स का दिमाग भी हिल गया है और सोशल मीडिया पर उसके टैलेंट को देख हर कोई यही कह रहा है- 'वाह गुरु क्या जुगाड़ लगाया है।'

डालडा के डिब्बे वाला देसी कूलर

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। उसमें दिखाई दे रहा है कि एक नीले रंग का डिब्बा है। इसे कूलर में कैसे बदला गया है, इसकी पूरी प्रॉसेस बताई गई है। सबसे पहले इस शख्स ने 20 किलो का डालडा का डिब्बा लिया और उसमें बड़ा सा छेड़ कर दिया। इस छेद में उसने एक पंखा अच्छी तरह से फिट किया है। इसके अंदर और पीछे की तरफ सूखे घास लगआए हैं। पानी भरने के बाद दो स्विच से पंखे को चलाया जाता है। यह देसी कूलर (Desi Cooler) ठंडी हवा दे रहा है और गर्मी से उसे बचा रा है। इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'इसे मार्केट से भी खरीदा जा सकता है लेकिन खुद के बनाने में जो खुशी है, वो कहीं और कहां?'

 

 

जुगाड़ देख हिल गया है दिमाग

इंस्टाग्राम पर Vicky Sharma नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। अब तक लाखों व्यूज इस पर आ चुके हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। कई कमेंट्स तो बेहद मजेदार भी हैं। ज्यादातर लोग इस हिडन टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है, ऐसा टैलेंट सिर्फ और सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकता है। वहीं, कुछ लोगों ने और भी ज्यादा घरेलू चीजों से बना जुगाड़ दिखाने को कहा है। वहीं, एक यूजर ने इस इनोवेशन को सबसे शानदार एजुकेशन बताया है। वहीं, कुछ यूजर्स इस बंदे के टैलेंट को सैल्यूट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

20 रुपए में 150KM दौड़ती है यह E-Cycle, कीमत सिर्फ 5000, हरियाणा के कॉन्स्टेबल का गजब का टैलेंट

 

Watch Video : यह कार का ऊपरी हिस्सा नहीं पूरी की पूरी कार है, कभी नहीं देखा होगा इतना अनोखा डिजाइन

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच