वाह ! क्या जुगाड़ लगाया है...डालडा के डिब्बे से बना डाला देसी कूलर, हिल गया बड़े-बड़े इंजीनियर्स का दिमाग

घर में पड़ी लिमिटेड चीजों से इस शख्स ने जुगाड़ का कूलर बना दिया है। 20 किलो के डालडा के डिब्बे से इस कूलर को बनाया गया है। सोशल मीडिया पर कूलर बनाने की पूरी प्रॉसेस शेयर की गई है। इस टैलेंट की जमकर तारीफ हो रही है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 1, 2023 8:40 AM IST

टेक डेस्क : हमारा देश टैलेंट की खान है। यहां एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग हैं। कुछ तो इतने जुगाड़ू होते हैं कि हर चीज को आसान बना लेते हैं। यह टैलेंट हिडन ही रह जाता, अगर सोशल मीडिया न होता। सोशल मीडिया पर एक गजब के देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल (Desi Jugaad Video) हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने डालडा के डिब्बे का ही कूलर बना डाला है। उसका यह टैलेंट देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स का दिमाग भी हिल गया है और सोशल मीडिया पर उसके टैलेंट को देख हर कोई यही कह रहा है- 'वाह गुरु क्या जुगाड़ लगाया है।'

डालडा के डिब्बे वाला देसी कूलर

Latest Videos

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। उसमें दिखाई दे रहा है कि एक नीले रंग का डिब्बा है। इसे कूलर में कैसे बदला गया है, इसकी पूरी प्रॉसेस बताई गई है। सबसे पहले इस शख्स ने 20 किलो का डालडा का डिब्बा लिया और उसमें बड़ा सा छेड़ कर दिया। इस छेद में उसने एक पंखा अच्छी तरह से फिट किया है। इसके अंदर और पीछे की तरफ सूखे घास लगआए हैं। पानी भरने के बाद दो स्विच से पंखे को चलाया जाता है। यह देसी कूलर (Desi Cooler) ठंडी हवा दे रहा है और गर्मी से उसे बचा रा है। इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'इसे मार्केट से भी खरीदा जा सकता है लेकिन खुद के बनाने में जो खुशी है, वो कहीं और कहां?'

 

 

जुगाड़ देख हिल गया है दिमाग

इंस्टाग्राम पर Vicky Sharma नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। अब तक लाखों व्यूज इस पर आ चुके हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। कई कमेंट्स तो बेहद मजेदार भी हैं। ज्यादातर लोग इस हिडन टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है, ऐसा टैलेंट सिर्फ और सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकता है। वहीं, कुछ लोगों ने और भी ज्यादा घरेलू चीजों से बना जुगाड़ दिखाने को कहा है। वहीं, एक यूजर ने इस इनोवेशन को सबसे शानदार एजुकेशन बताया है। वहीं, कुछ यूजर्स इस बंदे के टैलेंट को सैल्यूट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

20 रुपए में 150KM दौड़ती है यह E-Cycle, कीमत सिर्फ 5000, हरियाणा के कॉन्स्टेबल का गजब का टैलेंट

 

Watch Video : यह कार का ऊपरी हिस्सा नहीं पूरी की पूरी कार है, कभी नहीं देखा होगा इतना अनोखा डिजाइन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts