AI ने दिखाया क्या खूब कमाल, राहत फतेह अली खान के गाने पर अरिजीत, आतिफ और सोनू निगम मिला रहे हैं ताल

एआई आज हर तरह से अपनी काबिलियत साबित कर रहा है। वह कठिन से कठिन काम कर रहा है। यही कारण है कि इसे दुनिया के कई प्रोडक्ट और सर्विसेज में इंटिग्रेट किया गया है। अब इससे जुड़े एक टूल ने बॉलीवुड के गाने को अलग आवाज दे दी है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 30, 2023 12:41 PM IST

टेक डेस्क : अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI गाने भी गाने लगा है, वो भी आपके चहेते सिंगर्स की आवाज में...भले ही आपको यकीन न हो लेकिन ऐसा हुआ है। इन दिनों कई ऐसे टूल आए हैं, जो किसी की आवाज को जेनरेट कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं वॉइस बॉट्स की। कुछ समय पहले Meta ने अपना ऐसा ही बॉट पेश किया है, जो किसी की आवाज को जेनरेट करने में सक्षम है। इसी एआई वॉइस जेनरेटर (AI Voice Generator) से राहत फतेह अली खान का गाना अरिजीत सिंह, आतिफ असलम, अदनान सामी, सोनू निगम और केके की आवाज में गाया गया है।

AI वॉइस जनरेटर क्या है

Latest Videos

एआई वॉइस जेनरेटर ठीक उसी तरह काम करता है जिस तरह ChatGPT में हम कोई सवाल डालकर उससे जवाब मांगते हैं। AI बॉट्स में वॉइस जनरेट करने के लिए आपको सैंपल वॉइस डालनी पड़ती है। कुछ सेकंड की आवाज सुनकर एआई टूल पूरा गाना बना सकता है। इसी क्रिएशन को इंस्टाग्राम पर Djmrasingh नाम के एक यूजन ने शेयर किया है। उन्होंने एक नहीं कई सैंपल अपने पेज पर पोस्ट किया है। ये सभी एआई की मदद से बनाए गए हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि इन गानों को सिर्फ एजुकेशनल और इनफार्मेशन के उद्देश्य से बनाया है। मतलब इसका मकसद पैसा कमाना तो बिल्कुल भी नहीं है।

राहत फतेह अली खान का गाना दूसरे सिंगर्स की आवाज में

इन सैंपल्स में एक गाने का सैंपल सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुल्तान'का है। इस फिल्म के गाना 'जग घूमेया थारे जैसा ना कोई..' को राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) ने गाया है लेकिन एआई टूल की मदद से इस गाने को अरिजीत सिंह, आतिफ असलम, अदनान सामी, केके और सोनू निगम की आवाज दी गई है।

 

 

क्या इस तरह के टूल्स से धोखाधड़ी हो सकती है

इस तरह के टूल का कोई भी आसानी से गलत इस्तेमाल कर सकता है। इस तरह के टूल की मदद से किसी भी आवाज को री-क्रिएट कर स्कैम या धोखाधड़ी की जा सकती है। यही कारण है कि मेटा ने खुद अपना Voicebox टूल पेश नहीं किया है। कुल मिलाकर एआई के फायदे तो हैं लेकिन नुकसान भी काफी हैं।

इसे भी पढ़ें

...तो क्या मानवता पर भी हावी हो जाएगा AI, जानिए क्या कहते हैं दुनियाभर के टेक दिग्गज

 

आएगी AI से भी तगड़ी टेक्नोलॉजी, ChatGPT का नहीं बचेगा नामोनिशान, इस साइंटिस्ट ने कर दी भविष्यवाणी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump