AI ने दिखाया क्या खूब कमाल, राहत फतेह अली खान के गाने पर अरिजीत, आतिफ और सोनू निगम मिला रहे हैं ताल

एआई आज हर तरह से अपनी काबिलियत साबित कर रहा है। वह कठिन से कठिन काम कर रहा है। यही कारण है कि इसे दुनिया के कई प्रोडक्ट और सर्विसेज में इंटिग्रेट किया गया है। अब इससे जुड़े एक टूल ने बॉलीवुड के गाने को अलग आवाज दे दी है।

टेक डेस्क : अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI गाने भी गाने लगा है, वो भी आपके चहेते सिंगर्स की आवाज में...भले ही आपको यकीन न हो लेकिन ऐसा हुआ है। इन दिनों कई ऐसे टूल आए हैं, जो किसी की आवाज को जेनरेट कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं वॉइस बॉट्स की। कुछ समय पहले Meta ने अपना ऐसा ही बॉट पेश किया है, जो किसी की आवाज को जेनरेट करने में सक्षम है। इसी एआई वॉइस जेनरेटर (AI Voice Generator) से राहत फतेह अली खान का गाना अरिजीत सिंह, आतिफ असलम, अदनान सामी, सोनू निगम और केके की आवाज में गाया गया है।

AI वॉइस जनरेटर क्या है

Latest Videos

एआई वॉइस जेनरेटर ठीक उसी तरह काम करता है जिस तरह ChatGPT में हम कोई सवाल डालकर उससे जवाब मांगते हैं। AI बॉट्स में वॉइस जनरेट करने के लिए आपको सैंपल वॉइस डालनी पड़ती है। कुछ सेकंड की आवाज सुनकर एआई टूल पूरा गाना बना सकता है। इसी क्रिएशन को इंस्टाग्राम पर Djmrasingh नाम के एक यूजन ने शेयर किया है। उन्होंने एक नहीं कई सैंपल अपने पेज पर पोस्ट किया है। ये सभी एआई की मदद से बनाए गए हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि इन गानों को सिर्फ एजुकेशनल और इनफार्मेशन के उद्देश्य से बनाया है। मतलब इसका मकसद पैसा कमाना तो बिल्कुल भी नहीं है।

राहत फतेह अली खान का गाना दूसरे सिंगर्स की आवाज में

इन सैंपल्स में एक गाने का सैंपल सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुल्तान'का है। इस फिल्म के गाना 'जग घूमेया थारे जैसा ना कोई..' को राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) ने गाया है लेकिन एआई टूल की मदद से इस गाने को अरिजीत सिंह, आतिफ असलम, अदनान सामी, केके और सोनू निगम की आवाज दी गई है।

 

 

क्या इस तरह के टूल्स से धोखाधड़ी हो सकती है

इस तरह के टूल का कोई भी आसानी से गलत इस्तेमाल कर सकता है। इस तरह के टूल की मदद से किसी भी आवाज को री-क्रिएट कर स्कैम या धोखाधड़ी की जा सकती है। यही कारण है कि मेटा ने खुद अपना Voicebox टूल पेश नहीं किया है। कुल मिलाकर एआई के फायदे तो हैं लेकिन नुकसान भी काफी हैं।

इसे भी पढ़ें

...तो क्या मानवता पर भी हावी हो जाएगा AI, जानिए क्या कहते हैं दुनियाभर के टेक दिग्गज

 

आएगी AI से भी तगड़ी टेक्नोलॉजी, ChatGPT का नहीं बचेगा नामोनिशान, इस साइंटिस्ट ने कर दी भविष्यवाणी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार