Nothing Phone 2 में ऐसा क्या खास है, जो Nothing Phone 1 में नहीं था, 5 पॉइंट्स में जानें

Published : Jun 29, 2023, 05:14 PM ISTUpdated : Jul 11, 2023, 11:43 AM IST
Nothing Phone 1 vs Nothing Phone 2

सार

नथिंग फोन 2 की मार्केट में एंट्री जुलाई में होगी। यह फोन नथिंग फोन 1 का सक्सेसर है। इसकी प्री-बुकिंग चल रही है। अगर आप फोन को अभी ऑर्डर करते हैं तो आपको कई सारे डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा मिल सकता है।

टेक डेस्क : Nothing Phone 2 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। 2,000 रुपए देकर आप इस फोन को ऑर्डर कर सकते हैं। जुलाई में इस फोन को कंपनी लॉन्च करेगी। यह फोन Nothing Phone 1 का सक्सेसर है। नथिंग फोन 1 पिछले साल जुलाई में मार्केट में आया था। अगर आप नथिंग फोन 2 की प्री-बुकिंग करने जा रहे हैं तो यहां जान लीजिए दोनों फोन में कौन सा खरीदना ज्यादा बेहतर होगा।

1. डिस्प्ले

Nothing Phone 1 का डिस्प्ले 6.5 इंच का फ्लेक्सिबल OLED है। यह 60Hz से 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन कंपनी देती है। जबकि, Nothing Phone (2) स्मार्टफोन में 6.7 इंच का पंच होल डिस्प्ले मिलेगा।

2. परफॉरमेंस

दोनों स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की तुलना करें तो Nothing Phone (1) को यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसे ही देखते हुए कंपनी Nothing Phone (2) लॉन्च कर रही है। कंपनी का दावा है कि नया अपकमिंग फोन पहले वाले Nothing Phone (1) से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा परफॉर्मेंस वाला साबित होगा।

3. कैमरा

Nothing Phone (1) में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस फोन में है। वहीं, Nothing Phone (2) में भी 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सैमसंग JN1 सेंसर के साथ मिलने की उम्मीद है। इस फोन का दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का हो सकता है।

4. बैटरी

Nothing Phone (1) में 4,500 mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। जबकि Nothing Phone 2 में 4,700mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

5. कीमत

Nothing Phone (1) के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपए है। वहीं, Nothing Phone (2) की कीमत को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फोन 40,000 रुपए के आसपास आ सकता है. हालांकि, इस फोन की डिटेल्स इसकी लॉन्चिंग के साथ ही सामने आएगी।

इसे भी पढ़ें

Nothing Phone 2 Pre Booking : सिर्फ 2000 रुपए में बुक करें नथिंग का सबसे शानदार फोन, जानें 5 खूबियां

 

खरीदना है नया फोन करिए थोड़ा इंतजार...जुलाई में आ रहे 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच