Nothing Phone 2 Pre Booking : सिर्फ 2000 रुपए में बुक करें नथिंग का सबसे शानदार फोन, जानें 5 खूबियां

Published : Jun 29, 2023, 03:55 PM ISTUpdated : Jul 11, 2023, 11:43 AM IST
Nothing Phone 2

सार

नथिंग का दूसरा ट्रांसपैरेंट फोन जल्द ही मार्केट में आने वाला है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को कई तरह के डिस्काउंट और जबरदस्त ऑफर्स कंपनी दे रही है। फोन जुलाई में लॉन्च होगा।

टेक डेस्क : नथिंग के सबसे शानदार फोन Nothing Phone 2 की बुकिंग शुरू हो गई है। यह कंपनी का दूसरा ट्रांसपैरेंट फोन है। सिर्फ 2,000 रुपए में इस फोन की प्री बुकिंग चल रही है। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट (FlipKart) पर जाना होगा। इस स्मार्टफोन को प्री-बुक करने पर कंपनी की तरफ से कई जबरदस्त ऑफर्स और तगड़ा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। सबसे खास बात ये है कि इस फोन का प्री-बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है। मतलब अगर आप बाद में फोन नहीं लेना चाहते हैं तो अपने ऑर्डर को कैंसिल भी कर सकते हैं।

नथिंग फोन 2 बुक करें, पाएं जबरदस्त ऑफर्स

Nothing Phone 2 को अगर आप प्री ऑर्डर करते हैं तो आपको कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स रप तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी 45 वॉट का पावर एडाप्टर 2,499 रुपए की बजाय सिर्फ 1,499 रुपए में देगी। नथिंग फोन 2 के साथ केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर सिर्फ 499 और 399 रुपए में कस्टमर्स को मिलेगा। आमतौर पर इनकी कीमत 1,299 और 999 रुपए है। फोन की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को Nothing Ear Stick 8,499 रुपए के बजाय आधी कीमत करीब 4,250 रुपए में ही मिल जाएगा। इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको 11 जुलाई की शाम 9 बजे तक इस फोन को ऑर्डर करना पड़ेगा। इसी दौरान सभी ऑफर्स को ग्रैब कर पाएंगे।

नथिंग फोन 2 की खूबियां

  1. Nothing Phone 2 में सेमी ट्रांसपेरेंट USB केबल कंपनी देगी।
  2. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का पंच होल डिस्प्ले मिलेगा।
  3. फोन की बैटरी 4,700 एमएएच की है।
  4. इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन SOC और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिल रहा है।
  5. इस फोन की कीमत कीमत (Nothing Phone 2 Price in India) करीब 40,000 रुपए हो सकती है। स्मार्टफोन की बाकी डिटेल्स इसके लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी।

इसे भी पढ़ें

खरीदना है नया फोन करिए थोड़ा इंतजार...जुलाई में आ रहे 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

 

500 रुपए से कम में आ रहे 5 धांसू Earphones...मजा महंगे ईयरबड्स जैसा, साउंड क्वालिटी बेहतरीन है

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच