ऐपल वॉच समय के साथ शानदार गैजेट बनता जा रहा है। अब इसके एक फीचर ने एक शख्स की जान बचा ली है। वह सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गया था, तबी इस इमरजेंसी फीचर ने उसकी पत्नी को इंफॉर्म कर दिया, जिससे उसकी जान बच गई।
टेक डेस्क : Apple के हर प्रोडक्ट्स में कमाल के फीचर हैं। यही कारण है कि यूजर्स को ये काफी पसंद आते हैं और महंगे भी होते हैं। Apple Watch को लेकर एक खबर आ रही है, जिसमें इसके फीचर ने तो कमाल ही कर दिया है। हाल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल वॉच ने एक बार फिर एक शख्स की जान बचा ली है। समय रहते इस डिवाइस की मदद से शख्स बाल-बाल बच गया। हुआ यूं कि ऐपल वॉच को यूज करने वाले एक शख्स Alexander Laserson सीढ़ियों से गिर गए। इससे उनके सिर में काफी चोटें आईं। उनके पास ऐपल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8) थी, जो ऑटोमेटिकली इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को कॉन्टेक्ट कर उनकी वाइफ को इंफॉर्म कर दिया। मतलब वॉच के इस इमरजेंसी कॉन्टैक्ट फीचर की हेल्प से उनकी जान बच गई।
ऐपल वॉच का इमरजेंसी सर्विस क्या है
जब शख्स सीढ़ियों से गिरा तो Fall Detection का जवाब नहीं ले पाया। यह नॉर्मली करीब एक मिनट के बाद एक्टिव हो जाता है और इमरजेंसी सर्विस सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट्स को तुरंत इंफॉर्म करता है। आइए जानते हैं इस फीचर का यूज कैसे कर सकते हैं।
Apple Watch का Fall Detection फीचर किस तरह काम करता है
बता दें कि अगर आपके पास ऐपल वॉच है तो करीब एक मिनट तक आपके स्टेबल रहने पर आपकी कलाई पर टैप कर अलर्ट जारी करता है। 30 सेकंड की उलटी गिनती भी शुरू हो जाती है। इसके बाद अलर्ट लाउड हो जाता है ताकि इसकी आवाज आस-पास का कोई उसे सुन सके। अगर आप किसी को भी कॉल नहीं करना चाहते तो रिजेक्ट कर सकते हैं। जब उलटी गिनती समाप्त हो जाती है तो ऐपलवॉच ऑटोमैटिकली इमरजेंसी के साथ इमरजेंसी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
ऐपल वॉच के Fall Detection फीचर को इनेबल करने का तरीका
इसे भी पढ़ें
Apple का जबरदस्त ऑफर : बेहद कम दाम पर मिल रहे iPhones, जानें दाम
सावधान ! iPhone पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, तुरंत कर लें ये काम, वरना...