Zomato पर अब एक ही टाइम अलग-अलग रेस्तरां से मंगवाएं खाना, कहीं की रोटी और कहीं की दाल का उठाएं मजा

ऑनलाइन फूड डिलीवरी में जोमैटो और स्विगी काफी पॉपुलर हैं। इनकी कीमत करीब 5 बिलियन डॉलर हैं। मार्केट में दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। हाल ही में जोमैटो का शेयर 55 प्रतिशत है और स्विगी 45 प्रतिशत कब्जा जमाए हुए है।

 

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 30, 2023 8:54 AM IST

टेक डेस्क : अगर आप ज्यादातर समय Zomato खाना घर पर ही ऑर्डर करके खाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब एक ही समय पर आप कई रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर पाएंगे। जोमैटो ने अपने यूजर्स को यह सुविधा दी है। अभी तक एक टाइम पर सिर्फ एक ही रेस्तरां से खाना मंगवा सकते थे। मतलब नया अपडेट आने से आप दाल कहीं और की और रोटी कहीं और से मंगवा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है जोमैटो का यह नया अपडेट...

Zomato का नया अपडेट क्या है

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने अपने ऐप को अपडेट कर दिया है। अब आप अगर खाना ऑर्डर कर रहे हैं तो एक समय पर अलग-अलग रेस्टोरेंट से चार कार्ट बना सकते हें। मतबल एक बार में आप चार रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। एक कार्ट से ऑर्डर पूरा होने के बाद, बाकी कार्ट से अपना फूड ऑर्डर करें और सबका पेमेंट एक साथ हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, मल्टी-कार्ट फीचर (Zomato Multi Cart Feature) में यूजर के एक बार में चार कार्ट एड करने की सुविधा मिल रही है। मान लीजिए आपको सब्जी, दाल, रोटी और आइसक्रीम ऑर्डर करना है तो आप इन चारों को एक ही समय पर अलग-अलग रेस्तरां से ऑर्डर कर सकते हैं। पहले एक बार में सिर्फ एक ही रेस्टोरेंट से फूड ऑर्डर करने का ऑप्शन मिलता था।

क्या स्विगी भी इस तरह का ऑप्शन देगा

बता दें कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी में जोमैटो और स्विगी काफी पॉपुलर हैं। इनकी कीमत करीब 5 बिलियन डॉलर हैं। मार्केट में दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। हाल ही में जोमैटो का शेयर 55 प्रतिशत है और स्विगी 45 प्रतिशत कब्जा जमाए हुए है। 2020 से एक बदलाव के बाद स्विगी 52 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर अपने पास रखे हुए थे लेकिन उसके बाद तीन साल में उसमें गिरावट दर्ज की गई है। अब जोमौटे का नया अपडेट आने के बाद उम्मीद है कि जोमैटो का शेयर मार्कटे बढ़ जाए, ऐसे में सवाल है कि क्या स्विगी भी इस तरह का ऑप्शन अपने कस्टमर्स को दे सकती है।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 48 घंटे के लिए अमेजन सेल पर बंपर ऑफर, मोबाइल-TV पर 60% तक छूट !

 

क्या आपके लैपटॉप की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है? अपनाएं 5 खास Tricks

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन