क्या आपके लैपटॉप की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है? अपनाएं 5 खास Tricks
टेक डेस्क : क्या आपके लैपटॉप की बैटरी भी कम चलती है? इसकी वजह से बार-बार परेशानी उठना पड़ रहा है, जरूरी काम बीच में ही ठप हो जा रहे हैं? आज हम आपके लिए 5 ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनसे आपके लैपटॉप का बैटरी बैकअप एकदम शानदार हो जाएगा। आइए जानते हैं...
| Published : Jun 28 2023, 07:11 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
1. अनवांटेड ऐप्स बंद करें
विंडोज लैपटॉप पर बैकग्राउंड में ऐप्स के चलने से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इन ऐप्स की जानकारी ज्यादातर यूजर्स को पता नहीं होता और इंटरनेट चलने के साथ बैटरी बैकअप कम होता रहता है। ऐसे करें टास्क बार पर राइट क्लिक कर टास्क मैनेजर में जाएं और ऐप्स के अंदर जाकर डिजायर्ड प्रॉसेस पर राइट क्लिक कर एंड टास्क सिलेक्ट करें। इससे अनवांटेड ऐप्स बंद हो जाएंगे।
2. स्टार्टअप ऐप्लीकेशन न चलाएं
ज्यादा स्टार्टअप एप्लीकेशन बैटरी पर तो लोड देते ही हैं, सिस्टम के बूस्ट टाइम को भी बढ़ा देते हैं। ऐसे में इन स्टार्टअप एप्लीकेशन्स को डिसेबल करें। इसके लिए सबसे पहले Task Manager में जाए, यहां Startup apps पर जाकर Right click करें और Disable सेलेक्ट करें।
3. डिस्प्ले ब्राइटनेस को सही रखें
अगर लैपटॉप के डिस्प्ले की ब्राइटनेस ज्यादा है तो ये भी बैटरी काफी कंज्यूम करती है। ऐसे में ब्राइटनेस को एवरेज रखें। ब्राइटनेस कम करने के लिए Windows key और 'A' को एक साथ दबाएं. एक्शन सेंटर में स्लाइडर का इस्तेमाल कर स्क्रीन ब्राइटनेस को सेट करें। ज्यादातर लैपटॉप में इसकी शॉर्ट की भी मिलती है।
4. ब्लूटूथ और वाई-फाई ऑन न करें
जब भी लैपटॉप पर काम करते वक्त Bluetooth और Wi-Fi का यूज न हो तो उसे डिसेबल ही रखें। इससे लैपटॉप की बैटरी सही रहती है और लंबे समय तक चलती है। एक्शन सेंटर में जाकर ब्लूटूथ और वाई-फाई डिसेबल कर सकते हैं।
5. बैटरी सेवर ऑन करें
आपको लैपटॉप में बैटरी सेवर नाम का एक फीचर है, जो ऑटोमेटिकली बैटरी को एक तय लिमिट तक आने के बाद एक्टिवेट हो जाता है। इसे आप मैनुअली किसी भी वक्त ऑन कर सकते हैं। बैटरी बचाने में यह काफी मदद करता है। एक्शन सेंटर से इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Video प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन Games, आखिर क्या है Youtube का माइंड गेम, समझिए
Unknown कॉलर की बैंड बजा देगा WhatsApp का नया फीचर, 5 स्टेप में करें ऑन