Asus ROG Phone 7 Launch : 6000 mAh की बैटरी, धांसू कैमरा, जानें गेमिंग फोन के पूरे फीचर्स

Published : Apr 13, 2023, 07:55 PM IST
asus rog phone 7

सार

Asus ROG Phone 7 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। फोन की बैटरी काफी दमदार है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। यह गेमिंग के लिए काफी अच्छा फोन बताया जा रहा है। इस फोन के दमदार स्पेशिफिकेशंस इसे काफी खास बनाते हैं।

टेक डेस्क : Asus ROG Phone 7 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह मोबाइल फोन आपके लिए दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो गया है। गेमिंग के लिए यह फोन काफी बेहतरीन है। इस फोन में 6000mah की जबरदस्त बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इस फोन की खासियत और कीमत..

Asus ROG Phone 7 की कीमत

इस बेहतरीन फोन के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट को आप 90,037 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट 1,08,082 रुपए में आ रहा है। कंपनी ने इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया है। भारत में भी यह जल्द देखने को मिलेगा।

Asus ROG Phone 7 का डिस्प्ले

यह एक गेमिंग फोन है। इसमें 6.78 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले 165hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 SOC पर काम करता है।

Asus ROG Phone 7 का कैमरा

इस स्मार्टफोन में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी ने दिया है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा मिल रहा है। इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी ने दिया है।

Asus ROG Phone 7 की बैटरी

आसुस के इस स्मार्टफोन में 6000mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 65 वॉट के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आ रही है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फीचर्स को देखकर इसे अच्छा ऑप्शन बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Realme Narzo N55 लेने से पहले जान लें इसकी खासियत, कितना दमदार है यह फोन

 

OnePlus Nord CE 3 Lite Sale Price: 5G की रफ्तार, फीचर्स दमदार..बड़ी छूट पर खरीदें वनप्लस का नया फोन

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स