21 की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान श्रीराम, AI ने बनाई तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

सोशल मीडिया पर भगवान राम की AI जनरेटेड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में बताया गया है कि जब भगवान राम 21 साल की उम्र में थे, तब वे कैसे दिखते थे। भगवान राम की जो तस्वीर सामने आई है, वह काफी मनमोहक और दिव्य है।

टेक डेस्क : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन दिनों खूब चर्चा में है। इसके आने से टेक्नोलॉजी एकदम बदली-बदली सी नजर आ रही है। एआई की मदद से जहां कठिन से कठिन सवालों का जवाब चुटकियों में मिल रहा हैं, वहीं गजब-गजब फोटोज भी क्रिएट हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही एक डिजिटल आर्टिस्ट ने दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों की एआई जेनरेटेड तस्वीरें बनाई थी। अब भगवान श्रीराम की एक मनमोहक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर बता रही है कि जब भगवान राम की उम्र 21 साल थी, तब वे कैसे दिखते थे। भगवान राम के अलग-अलग उम्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। AI ने भगवान राम की दिव्य तस्वीर क्रिएट की है, जो उनके 21 साल के उम्र की बताई जा रही है।

भगवान राम की दिव्य तस्वीर

Latest Videos

भगवान राम की इस तस्वीर को एआई की मदद से बनाया गया है। कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं। इनमें से एक तस्वीर काफी दिव्य है। इस तस्वीर में भगवान राम के चेहरे का भाव आपका मन मोह लेगा। वह थोड़ा सा मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर को किसने बनाया है, अभी यह साफ नहीं हो पाया है।

सोशल मीडिया पर श्रीराम की तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर डॉ. जीतेंद्र नागर नाम के एक यूजर ने इन फोटोज को शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है- 'वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस और अनेक ग्रंथों में दिए डिटेल्स के अनुसार भगवान राम की एआई जनरेटेड फोटो..यह तब की है, जब श्रीराम 21 साल के थे।' उन्होंने आगे लिखा है कि अब तक इस धरती पर भगवान राम जैसा हैंडसम कोई पैदा ही नहीं हुआ।

 

 

AI जनरेटेड तस्वीर क्या होता है

इस तरह की तस्वीरें टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट की जाती हैं. इसे बनाने में जिस टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती है, उसेजेनेरेटिव AI कहा जाता है. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का फॉर्म है। इसमें आप इमेज, म्यूजिक और टेक्स्ट जैसे क्रिएटिव कंटेंट जनरेट कर सकते हैं। बिना किसी मेहनत के आप पूरा वीडियो भी बना सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी एनालाइज करने और लार्ज डेटा सेट्स लर्न करने मशीन लर्निंग का यूज कर करती है और फिर अपनी नॉलेज से एक नया कंटेंट तैयार कर देती है।

इसे भी पढ़ें

कहानी उस डिजिटल आर्टिस्ट की...जिसने चुटकी में बिल गेट्स से लेकर मुकेश अंबानी तक को गरीब बना डाला

 

AI की हेल्प से मिलेगी 2 करोड़ तक की जॉब! दुनियाभर में बढ़ रही Prompt Engineers की डिमांड, जानें कैसे होगी कमाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi