21 की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान श्रीराम, AI ने बनाई तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

Published : Apr 13, 2023, 12:36 PM IST
 AI Generated Lord Ram Photo

सार

सोशल मीडिया पर भगवान राम की AI जनरेटेड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में बताया गया है कि जब भगवान राम 21 साल की उम्र में थे, तब वे कैसे दिखते थे। भगवान राम की जो तस्वीर सामने आई है, वह काफी मनमोहक और दिव्य है।

टेक डेस्क : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन दिनों खूब चर्चा में है। इसके आने से टेक्नोलॉजी एकदम बदली-बदली सी नजर आ रही है। एआई की मदद से जहां कठिन से कठिन सवालों का जवाब चुटकियों में मिल रहा हैं, वहीं गजब-गजब फोटोज भी क्रिएट हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही एक डिजिटल आर्टिस्ट ने दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों की एआई जेनरेटेड तस्वीरें बनाई थी। अब भगवान श्रीराम की एक मनमोहक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर बता रही है कि जब भगवान राम की उम्र 21 साल थी, तब वे कैसे दिखते थे। भगवान राम के अलग-अलग उम्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। AI ने भगवान राम की दिव्य तस्वीर क्रिएट की है, जो उनके 21 साल के उम्र की बताई जा रही है।

भगवान राम की दिव्य तस्वीर

भगवान राम की इस तस्वीर को एआई की मदद से बनाया गया है। कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं। इनमें से एक तस्वीर काफी दिव्य है। इस तस्वीर में भगवान राम के चेहरे का भाव आपका मन मोह लेगा। वह थोड़ा सा मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर को किसने बनाया है, अभी यह साफ नहीं हो पाया है।

सोशल मीडिया पर श्रीराम की तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर डॉ. जीतेंद्र नागर नाम के एक यूजर ने इन फोटोज को शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है- 'वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस और अनेक ग्रंथों में दिए डिटेल्स के अनुसार भगवान राम की एआई जनरेटेड फोटो..यह तब की है, जब श्रीराम 21 साल के थे।' उन्होंने आगे लिखा है कि अब तक इस धरती पर भगवान राम जैसा हैंडसम कोई पैदा ही नहीं हुआ।

 

 

AI जनरेटेड तस्वीर क्या होता है

इस तरह की तस्वीरें टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट की जाती हैं. इसे बनाने में जिस टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती है, उसेजेनेरेटिव AI कहा जाता है. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का फॉर्म है। इसमें आप इमेज, म्यूजिक और टेक्स्ट जैसे क्रिएटिव कंटेंट जनरेट कर सकते हैं। बिना किसी मेहनत के आप पूरा वीडियो भी बना सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी एनालाइज करने और लार्ज डेटा सेट्स लर्न करने मशीन लर्निंग का यूज कर करती है और फिर अपनी नॉलेज से एक नया कंटेंट तैयार कर देती है।

इसे भी पढ़ें

कहानी उस डिजिटल आर्टिस्ट की...जिसने चुटकी में बिल गेट्स से लेकर मुकेश अंबानी तक को गरीब बना डाला

 

AI की हेल्प से मिलेगी 2 करोड़ तक की जॉब! दुनियाभर में बढ़ रही Prompt Engineers की डिमांड, जानें कैसे होगी कमाई

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स