सार

AI के आने से दुनियाभर की IT कंपनियों में प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। गूगल बैक्ड स्टार्टअप्स एंथ्रोपिक जैसी कंपनियां प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स को 2 करोड़ तक का पैकेज ऑफर कर रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में इसका जिक्र भी है।

टेक डेस्क : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI आजकल टेक्नोलॉजी को अलग ही युग में लेकर जा रही है। कुछ एक्सपर्ट को डर है कि एआई के आने से कई नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला (Satya Nadella) तक ऐसी आशंका जता चुके हैं। एलन मस्क (Elon Musk) और कई टेक कंपनियों के सीईओ तो इस पर अगले कुछ दिनों तक रोक लगाने तक की अपील कर चुके हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से नौकरियां जाएंगी नहीं बल्कि नई नौकरियों के विकल्प खुलेंगे।

AI से प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ रही

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, AI के आने से दुनियाभर की IT कंपनियों में प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स सालाना 2 करोड़ रुपए तक का पैकेज पा सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र हुआ है कि गूगल बैक्ड स्टार्टअप्स एंथ्रोपिक जैसी कंपनियां प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स को 2 करोड़ से ज्यादा तक का पैकेज दे रही हैं।

प्रॉम्प्ट इंजीनियर क्या होते हैं

प्रॉम्प्ट इंजीनियर का काम एआई टूल्स को सही और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होता है। इनकी मदद से ही एआई कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम कर पाता है। इसका फायदा कंपनी को मिलता है और वर्कलोड काफी हद तक कम हो जाता है।

एआई से बढ़ेगा रोजगार

इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले समय में एआई के क्षेत्र में काफी बड़ा स्कोप होगा। आप भी अगर करियर में कुछ बेहतर की तलाश कर रहे हैं तो प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनकर मोटा पैसा कमा सकते हैं। प्रॉम्प्ट इंजीनियर का कोर्स करने के लिए कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और डेटा साइंस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें

ChatGPT को कितना टक्कर दे पाएगा चीन? ALIBABA ही नहीं ये 6 चाइनीज कंपनियां भी ला रहीं अपना AI चैटबॉट

 

कहानी उस डिजिटल आर्टिस्ट की...जिसने चुटकी में बिल गेट्स से लेकर मुकेश अंबानी तक को गरीब बना डाला