Twitter के नए फीचर का फायदा उठाने के लिए ट्वीट करते समय 'Allow video to be downloaded' ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसकी मदद से मनपसंद वीडियो डिवाइस में सेव कर पाएंगे।
टेक डेस्क : Twitter लगातार अपने फीचर्स में बदलाव कर रहा है। आए दिन यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ नया आ रहा है। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने अब एक और जबरदस्त फीचर ( Twitter New Feature) पेश कर दिया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर बड़ी ही आसानी से वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे। 'How To Share And Watch' वीडियो ऑन ट्विटर पेज अपडेट कर दिया गया है। यहां स्टेप बाय स्टेप जानें ट्विटर से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका...
इन यूजर्स को ही मिलेगा बेनिफिट्स
ट्विटर वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा का फायदा हर यूजर्स नहीं उठा पाएंगे। नया फीचर सिर्फ पेड सर्विस यानी ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए ही है। ट्विटर हेल्प सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये सुविधा iOS यूजर्स को पहले से ही मिल रही थी। अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे लाया गया है। सिर्फ वैरिफाइड यूजर्स को ही चुनिंदा ट्वीट्स में मौजूद वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा कंपनी दे रही है।
वीडियो डाउनलोड करने क्या कहना होगा
पेड यूजर्स डाउनलोड वीडियोज को ऑफलाइन देख पाएंगे। इस फीचर का फायदा उठाने के लिए वैरिफाइड यूजर्स को ट्वीट करते समय 'Allow video to be downloaded' ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसकी मदद से मनपसंद वीडियो डिवाइस में सेव कर पाएंगे।
Twitter से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
इसे भी पढ़ें
ChatGPT चलाना हुआ आसान, एंड्रॉयड यूजर Playstore से इस तरह डाउनलोड करें App
बहुत पुराना है एलन मस्क का 'X' से लगाव, कंपनी ही नहीं बच्चों तक के नाम