अब शेयर मार्केट में आपकी बल्ले-बल्ले कराएगा ChatGPT ! बताएगा कौन सा स्टॉक खरीदें, जानिए कैसे

Published : Jun 17, 2023, 06:05 PM IST
share market

सार

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जिंदगी आसान बनने की बात कही जा रही है। चैटजीपीटी भी इनमें से एक है। अब इस चैटबॉट से लोग स्टॉक मार्केट की जानकारी मांग रहे हैं। सवाल पूछे जा रहे हैं कि कौन सा स्टॉक ज्यादा बेहतर है, कहां पैसा लगाया जाए?

ऑटो डेस्क : शेयर मार्केट में दांव लगाने वालों के लिए खुशखबरी है। कौन सा स्टॉक खरीदना चाहिए और कौन सा नहीं, यह चुनना आसान नहीं होता है। लेकिन अब AI चैटबॉट ChatGPT आपको बताएगा कि कौन सा स्टॉक खरीदें और कौन सा नहीं। दरअसल, टेक्नोलॉजी का यूज अब हर जगह तेजी से बढ़ रहा है। अब घर बैठे मोबाइल फोन से ही शेयर में पैसे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए मामूसी फीस देनी पड़ती है। कई कई ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स तो ब्रोकरेज तक नहीं लेते हैं। इसी बीच अब शेयर मार्केट में टेक्नोलॉजी का और भी एडवांस होने जा रही है। इसमें एआई की एंट्री हो गई है।

ChatGPT बताएगा कौन सा शेयर खरीदें

शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले सोचते हैं कि काश कोई ऐसा मिल जाए जो बता दे कि कौन सा स्टॉक खरीदें, जिससे मुनाफा ही मुनाफा हो। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो बहुत जल्द आपकी यह सोच हकीकत में बदल सकती है। क्योंकि अब तक स्कूल होमवर्क से लेकर ऑफिस असाइनमेंट और मेल तक करने वाला चैटजीपीटी अब लोगों को स्टॉक खरीदने में मदद कर रहा है। लोग इस एआई चैटबॉट से शेयर मार्केट (Share Market) की जानकारी मांग रहे हैं। सवाल पूछे जा रहे हैं कि कौन सा स्टॉक ज्यादा बेहतर है, कहां पैसा लगाया जाए? हालांकि, अभी चैटजीपीटी इसमें ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन हो सकता है आने वाले समय में यह बेहतर हो जाए।

क्या स्टॉक मार्केट का सही जवाब दे रहा ChatGPT

दरअसल, जब एक मीडिया हाउस ने चैटजीपीटी से पूछा कि वह कौन सा स्टॉक है, जिसमें पैसा लगाकर प्रॉफिट बुक किया जा सकता है, तब इस चैटबॉट ने जो जवाब दिया, वह उतना बेहतर नहीं था। पहले तो चैटजीपीटी ने डिस्क्लोजर देकर जवाब देने से मना कर दिया लेकिन जब इसी सवाल को दोबारा से अलग तरीके से पूछा तो जवाब आया कि AI मॉडल लैंग्वेज के तौर पर वह पर्सनली इस पर अपनी राय नहीं दे सकता है। हालांकि, पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद आंकड़ों के बेस पर सामान्य जानकारी जरूर दे सकता है।

ChatGPT ने बताया कौन से शेयर हैं बेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैटजीपीटी ने जिन शेयर को खरीदने की सलाह दी, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी, इंफोसिस, HDFC और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। ये सभी सेंसेक्स के टॉप-10 शेयर में लिस्टेड हैं। चैटजीपी के पेड वर्जन पर भी HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो जैसे शेयर खरीदने की सलाह दी गई। इन स्टॉक्स के नाम बताते हुए चैटजीपीटी ने एक डिस्क्लेमर भी दिया है। बता दें कि चैटजीपीटी साल 2021 तक की जानकारी के आधार पर ही डेटा और जवाब देता है।

इसे भी पढ़ें

अब सफर में पार्टनर बन जाएगा ChatGPT...कार चलाते समय करेगा बात, बताएगा सही रास्ता

 

वाह रे Google ! इधर AI चैटबॉट का गुणगान, उधर अपने Employees से कह रहा मत करो इस्तेमाल

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स