आंधी-तूफान या बारिश में चला गया है मोबाइल फोन का नेटवर्क, 5 स्टेप में तुरंत दूर करें प्रॉब्लम, सिंपल है तरीका

भले ही आपके पास कोई भी सिम क्यों न हो आप तूफान जैसी स्थिति में अपना मोबाइल नेटवर्क स्विच कर सकते हैं। ऐसा करना काफी आसान है। गुजरात सरकार ने भी बिपरजॉय से प्रभावित इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की इंस्टैंट पोर्टेबिलिटी की इजाजत दे दी है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 17, 2023 6:39 AM IST

टेक डेस्क : गुजरात में बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Cyclone) ने तबाही मचा रखी है। कई इलाकों का कनेक्शन टूट गया है। इस बीच राज्य सरकार ने तूफान से प्रभावित जिलों में मोबाइल नेटवर्क की इंस्टैंट पोर्टेबिलिटी (Mobile Network Instant Portability) की इजाजत दे दी है। इसका मतलब यह है कि मोबाइल चलाने वाले यूजर किसी भी नेटवर्क को कनेक्ट कर अपना मोबाइल चला सकते हैं। इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है। बस कुछ स्टेप्स फॉलो कर वे नेटवर्क स्विच कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

इंस्टैंट मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी की सुविधा कहां

Latest Videos

17 जून आधी रात से इंस्टैंट मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। ये सुविधा गुजरात में बिपरजॉय से प्रभावित जिलों के लिए है। इनमें कच्छ, जामनगर, मोरबी, राजकोट, पोरबंदर, देवभूमि द्वारिका और जूनागढ़ जैसे इलाके शामिल हैं।

इस तरह बदलें अपना मोबाइल नेटवर्क

इंस्टैंट मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी से सरकार का उद्देश्य है कि बिपरजॉय तूफान में लोग पूरी तरह कनेक्ट रहे। इसी को लेकर रियल टाइम मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी एक्टिव की गई है। ऐसे में किसी भी सिम को यूज कर रहे लोग दूसरे नेटवर्क पर आसानी से जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी कंपनी या स्टोर पर जाने की आवश्यकता भी नहीं है। भले ही आपके पास किसी कंपनी का सिम क्यों न हो, आप दूसरे ऑपरेटर का नेटवर्क भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी और आप फोन पर दूसरों से कनेक्ट हो सकेंगे।

5 स्टेप में स्विच करें मोबाइल का नेटवर्क

  1. सबसे पहले अपनी फोन की सेटिंग में जाएं.
  2. अब सिम कार्ड सेटिंग को ओपन करें.
  3. इसके बाद मोबाइल नेटवर्क को सेलेक्ट करें.
  4. फिर नेटवर्क मैनुअली पर क्लिक करें.
  5. यहां एरिया में मौजूद सभी नेटवर्क की लिस्ट मिलेगी। इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Cyclone हो या तेज बारिश...पानी में नहीं खराब होगा फोन, अपनाएं खास Tips

 

Biporjoy Cyclone : मौसम खराब होने से पहले ही मिल जाएगी जानकारी, इस तरह पाएं Weather Updates

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath