सार
अगर आपको मौसम खराब होने की जानकारी पहले ही मिल जाए तो आप कई तरह की मुसीबत से बच सकते हैं। आजकल स्मार्टफोन हर हाथ में आ गए हैं। ऐसे में आप आसानी से सेटिंग में बदलाव कर वेदर अलर्ट्स पा सकते हैं।
टेक डेस्क : भारत में बिपर्जॉय तूफान को लेकर अलर्ट (Biporjoy Cyclone Alert) जारी है। गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा समेत तटीय इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मानसून भी दस्तक देने को तैयार है। ऐसे में मौसम से जुड़ी हर अपडेट्स और वेदर का हाल जानना स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी आसान है। इसके लिए उन्हें अपने फोन की सेटिंग में थोड़ा बदलाव करना है। इससे मौसम खराब होने से पहले ही उन्हें अलर्ट मैसेज मिल जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि आप बारिश से बच सकते हैं और कहीं भी आसानी से जा सकते हैं। स्मार्टफोन पर मौसम की जानकारी (Weather Updates on Smartphone) के लिए कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करें...
मोबाइल फोन पर पाएं वेदर अपडेट्स
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप वेदर विजेट्स लगाकर मौसम की जानकारी पा सकते हैं। एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में पहले से ही मौजूद वेदर सर्विसेज को इनेबल कर आप रियल टाइम वेदर अपडेट्स आसानी से पा सकते है।
Android यूजर्स फोन पर इस तरह सेट करें Weather Alerts
- अपने फोन की होमस्क्रीन पर थोड़ी देर तक प्रेस करें.
- यहां Widegets सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
- Weather लिख कर सर्च करें.
- इसे स्क्रीन पर स्क्रॉल करके ला सकते हैं या एड कर सकते हैं.
- वेदर ऐप में जाएं और वेदर अपडेट्स सेट कर लें.
- अब मौसम खराब होने से पहले ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
iPhone यूजर इस तरह पाएं वेदर अपडेट्स
- iOS 16 या इसके बाद वाला वर्जन यूज करने वाले अपने फोन में Weather Widegets सेट कर सकते हैं.
- होम स्क्रीन पर जाएं और थोड़ी देर तक प्रेस करें.
- लेफ्ट साइड पर बने प्लस आइकन पर क्लिक करें.
- Weather लिखकर सर्च करें और विजेट को ड्रैग कर सेट कर लें.
- वेदर अपडेट्स के साथ ही 10 दिन तक का वेदर फोरकास्ट भी स्क्रीन पर शो होगा.
- वेदर ऐप में जाकर वेदर अलर्ट्स सेट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें