सार

बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने करीब 67 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। यह तूफान गुजरात के तट से टकरा चुका है और बाकी राज्यों में भी तूफान की आशंका है।

 

Cyclone Biparjoy. पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा है कि बिपरजॉय तूफान की आशंका को देखते हुए कुल 67 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा है कि पश्चिम रेलवे तूफान से निबटने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। डिजास्टर कंट्रोल टीम और इमरजेंसी कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है।

आईएमडी ने जारी किया है अलर्ट

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के लिए साइक्लोन का अलर्ट जारी किया है। इस वक्त भारतीय कोस्ट गार्ड शिप्स द्वारा पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। साइक्लोन बिजरपॉय से बचाव के लिए एजेंसिया पूरी तरह से अलर्ट हैं और लोगों को किनारे से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि भारतीय कोस्ट गार्ड सुरक्षा के सभी उपाय कर रहे हैं। मधुआरों को अलर्ट जारी किया गया है और 1 जून से 31 जुलाई तक मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है। छोटी नावों को भी निकाल लिया गया है।

 

 

 

 

पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिपरजॉय से बचाव के लिए हाईलेवल मीटिंग की है। इसमें मंत्रालयों और विभागों के साथ बिजरपॉय तूफान से बचाव की रणनीति पर विचार किया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि हर हाल में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं। राज्य सरकार स्थानीय लोगों को निकालने का काम कर रही है। साथ ही बिजली, संचार, हेल्थ और पीने के पानी के सभी उपाय मेंटेनेंस करने के निर्देश दिए गए हैं।

अरब सागर में उठा साइक्लोन बिपरजॉय

कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने अरब सागर में उठे बिपरजॉय साइक्लोन को लेकर प्रिवेंटिव कदम उठाने के लिए नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी की मीटिंग की है। इसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें

जैक डोर्सी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का करारा जवाब, कहा- डोर्सी के कार्यकाल में हुआ भारतीय कानूनों का उल्लंघन