Twitter में आ रहा WhatsApp वाला यह धांसू फीचर, यूजर्स की हो जाएगी मौज..

Published : Mar 06, 2023, 11:09 AM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 11:11 AM IST
elon musk twitter

सार

इस महीने के आखिरी-आखिरी तक ट्विटर यूजर्स को कई तरह के नए फीचर्स मिल सकते हैं। Elon Musk ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। इन फीचर्स के आने के बाद यूजर्स वाट्सएप की तरह ही चैट और मैसेज कर पाएंगे।

टेक डेस्क : ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी है। इस महीने के आखिरी तक आप इंडीविजुअल डायरेक्ट मैसेज (DM) में रिस्पॉन्डिंग फीचर को ऐनेबल करने से लेकर कई नए फीचर्स को यूज कर सकेंगे। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter अपने यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए कई तरह के फीचर्स जोड़ने जा रही है। कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आइए जानते हैं क्या-क्या नए फीचर्स आपको मिल सकते हैं..

WhatsApp वाला फीचर अब Twitter में

Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, अब इंडीविजुअल डायरेक्ट मैसेज में रिप्लाई करने के साथ यूजर्स रिएक्शन इमोजी और एनक्रिप्शन जैसे फीचर का यूज कर सकेंगे। इसका मतलब आप जल्द ही WhatsApp की तरह ट्विटर में भी एनक्रिप्टेड चैट्स फीचर का फायदा उठा पाएंगे।

 

 

एलन मस्क के ट्वीट पर यूजर्स का रिएक्शन

वहीं, एलन मस्क के इस ट्वीट पर यूजर्स ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है। कई ने मस्क से सवाल भी पूछे हैं। एक ट्विटर यूजर ने पूछा है कि आखिर जिस फीचर का हम यूज कर रहे हैं, उससे आने वाला फीचर कैसे अलग होगा? वहीं, एक दूसरे यूजर का कहना है, ट्विटर का यह नया फीचर सचमुच बेहद शानदार है। चैट एनक्रिप्शन फीचर वाकई काफी जरूरी है। वहीं, एक अन्य यूजर्स ने लिखा है, अपकमिंग फीचर्स शानदार है। क्या आप डायरेक्ट मैसेज के लिए unsend फीचर को लाने पर भी विचार कर सकते हैं क्या?

लगातार अपडेट हो रहे ट्विटर के फीचर्स

बता दें कि एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आने के साथ ही कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले महीने फरवरी में ही मस्क ने कहा था कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में यूजर्स के लिए एल्गोरिदम को अपडेट करने पर काम चल रहा है। जिसका फायदा उन्हें मिलेगा और यह उनका क्लोज मैच होगा।नए फीचर्स कब तक आएंगे, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है, हालांकि कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिरी-आखिरी तक ये फीचर्स आ जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

जितना 1 मिनट में कमा लेते हैं एलन मस्क, उतना कमाने में औसत भारतीय को लग जाएंगे 12 साल, जानें कैसे

 

ह्यूमन ब्रेन की तरह काम करेगा Bio Computer, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को भी दे देगा मात, इंसानी दिमाग की कोशिकाओं से बना है, जाने कैसे करेगा काम

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स