Twitter से फ्री वाले सभी Blue Tick हटेंगे, इस तारीख से देने पड़ेंगे पैसे

ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक काफी पुराना और पहला वैरिफिकेश मॉडल है। जिसे बंद कर एलन मस्क लिगेसी ब्लू टिक हटाकर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को प्रमोट कर रहे हैं। इससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

टेक डेस्क : Twitter फ्री वाले सभी Blue Tick हटाने जा रहा है. अगर आप भी अब तक फ्री ब्लू टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जल्द ही यह सुविधा खत्म होने जा रही है। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ट्विटर 1 अप्रैल, 2023 से ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज करेगी। मतबल इस दिन से अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप ब्लू टिक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बता दें कि पहले से ब्लू टिक वाले अकाउंट के साथ legacy verified का टैग है, जिसे अगले हफ्ते से हटा दिया जाएगा। हालांकि अगर आप पैसे देकर ब्लू टिक का इस्तेमाल करते हैं तो यह सर्विस जारी रहेगी। लिगेसी वैरिफिकेशन के तहत मीडिया हाउस, जर्नलिस्ट, सेलेब्रिटीज को भी ब्लू टिक दिया गया है।

ब्लू टिक के लिए कितना पैसा देना होगा

Latest Videos

भारतीय यूजर्स अगर Twitter blue Tick लेते हैं तो इसका मोबाइल प्लान 900 रुपए का है। वहीं, वेब वर्जन के लिए 650 रुपए देने होंगे। कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने फ्री वाले अकाउंट से SMS बेस्ड टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर भी हटा दिया गया है। मतलब अगर आप ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक चाहते हैं और बेहतर सिक्योरिटी के लिए 2FA की सुविधा भी लेना चाहते हैं तो आपको हर महीने चार्ज देने होंगे।

ट्विटर लिगेसी ब्लू चेक क्या है

बात दें कि ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक (legacy blue checks) काफी पुराना और पहला वैरिफिकेश मॉडल है। इसके माध्यम से सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और जर्नलिस्ट, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वैरिफाई किए जाते थे। जिसे अब मस्क बंद करने जा रहे हैं। एलन मस्क का प्लान है कि लिगेसी ब्लू टिक हटाकर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल प्रमोट किया जाए। भारत में कुछ दिन पहले ही यह सुविधा शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें

आपके पॉकेट पर Twitter की सेंध, अब सेफ्टी फीचर भी हो गई पेड, यूज करने से पहले जान लें नया नियम !

 

बिजनेस करने वालों को मालामाल बना देगा Instagram का यह फीचर ! जानें इतना क्या खास है

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi