अब बिना मोबाइल नंबर कहीं भी और कभी भी करें ऑडियो-वीडियो कॉल, X पर आ रहा धांसू फीचर

Published : Aug 31, 2023, 02:39 PM ISTUpdated : Aug 31, 2023, 02:42 PM IST
Twitter X

सार

एक्स के कॉलिंग फीचर ने मार्क जुकरबर्क के मेटा को टेंशन में डाल दिया है। क्योंकि अभी तक यह सुविधा सिर्फ फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर ही मिलती थी लेकिन अब यह एक्स पर भी शुरू हो रही है। 

टेक डेस्क : एलन मस्क (Elon Musk) ने X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा फीचर ला दिया है, जिससे फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम की टेंशन बढ़ गई है। अब तक सिर्फ मेटा के इन्हीं प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब मस्क ने X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर (X Audio Video Calling Features ) का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया, जिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं क्या है एक्स का ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं...

अब X पर मिलेगा ऑडियो वीडियो कॉलिंग फीचर

इस नए फीचर का ऐलान करते हुए एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल वाला फीचर आ रहा है। iOS, Android, Mac और PC पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी। X इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है। यह फीचर काफी यूनिक है।' बता दें कि X की डिजाइनर Andrea Conway ने 10 अगस्त को ही इस फीचर को लाने का हिंट दे दिया था।

 

 

क्या एक्स का नया फीचर बढ़ाएगा मेटा की टेंशन

एक्स के कॉलिंग फीचर ने मार्क जुकरबर्क के मेटा को टेंशन में डाल दिया है। क्योंकि अभी तक कॉलिंग की सुविधा सिर्फ फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर ही मिलती थी लेकिन अब यह एक्स पर भी शुरू हो रही है। पहली बार इसे लेकर एलन मस्क ने इसी साल मई में ही बात की थी। तब उन्होंने कहा था कि जल्द ही इस तरह का फीचर लेकर आएंगे। जिसमें यूजर्स को कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इससे दुनिया में कहीं भी और कभी भी कॉल कर पाएंगे।

X का नया फीचर कौन यूज कर पाएगा

X जो पहले ट्विटर हुआ करता था, उसके मालिक एलन मस्क इसे सुपरऐप बनाने में जुटे हुए हैं। इस दिशा में उन्होंने एक और जबरदस्त फैसला लिया है। उन्होंने ऑडियो-वीडियो वाले फीचर का ऐलान किया है। मस्क ने बताया कि नया फीचर आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

 

इसे भी पढ़ें

Google का नया फीचर बताएगा सस्ते में फ्लाइट बुक करने का बेस्ट टाइम, इस तरह करेगा काम

 

PREV

Recommended Stories

20 हजार के बजट में बेस्ट ऑप्शन हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी A17 5G, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स
iPhone 17 पर बंपर डिस्काउंट! सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगा ये स्मार्टफोन